07 OCTMONDAY2024 8:53:15 PM
Nari

खाना बनाते समय अब नहीं निकलेगी कुकर से स्टीम, फॉलो करें ये Kitchen Hacks

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 May, 2023 02:58 PM
खाना बनाते समय अब नहीं निकलेगी कुकर से स्टीम, फॉलो करें ये Kitchen Hacks

 हर भारतीय किचन में खाना बनाने के लिए कई तरह के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इनमें से एक है प्रेशर कुकर। जो खाना जल्दी बनाने में मददगार साबित होता है फिर चाहे आलू उबालना हो, दाल- चावल या फिर मांसाहारी जैसे पकवान तैयार करना हो। अगर आपको इससे जुड़े कुछ हैक्स पता हों तब तो ये और भी अच्छा साबित हो सकता है। ये हैक्स कुकर का इस्तेमाल करते समय आपका समय और भी बचाने में मदद कर सकते हैं।

PunjabKesari

खाना बनाते समय झाग बाहर आना

दाल-चावल या छोले बनाते समय अगर झाग बाहर आए तो कुकर का ढक्कन बहुत ज्यादा गंदा हो जाता है। ऐसे समय में आप कुकर के अंदर ही फोम बनने से रोक सकते हैं। आप आधा चम्मच तेल या घी उस फोमिंग इंग्रीडिएंट के अंदर डाल दें। वहीं दूसरी बात ध्यान रहे कुछ भी बनाते से कुकर को आधे से ज्यादा न भरे।
PunjabKesari


कुकर में प्रेशर न बनना

अगर आपके प्रेशर कुकर में प्रेशर नहीं बन रहा हैं तो सबसे पहले कुकर की रबर को चैंक करे। क्योंकि यह रबर ढीली या कट लग जाए तो प्रेशर नहीं बनता है। इसलिए कुकर की रबर को हर साल बदलते रहना चाहिए।

PunjabKesari

प्रेशर कुकर की स्टीम बार-बार लीक होना

अगर आपके प्रेशर कुकर की स्टीम बार-बार लीक हो रही है तो इसका एक कारण प्रेशर कुकर के ढक्कन में दिक्कत है तो आपको एक बार उसे रिपेयर करवाना ही होगा।

 

 

 

Related News