22 DECSUNDAY2024 9:44:33 PM
Nari

डाइपर और गीली चादर से प्रीति जिंटा भी है परेशान, जुड़वा बच्चों की तस्वीर शेयर कर सुनाई कहानी

  • Edited By palak,
  • Updated: 15 Nov, 2022 12:26 PM
डाइपर और गीली चादर से प्रीति जिंटा भी है परेशान, जुड़वा बच्चों की तस्वीर शेयर कर सुनाई कहानी

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हैं। लेकिन एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 2016 में एक्ट्रेस ने अपने से 10 साल छोटे बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी। इसके बाद एक्ट्रेस सेरोगेसी की मदद से दो जुड़वा बच्चों की मां बनी थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने जुड़वा बच्चों का पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों की तस्वीरें शेयर की है। साथ ही उन्होंने एक बहुत ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। 

बेटे के पहले जन्मदिन पर शेयर की तस्वीरें 

एक्ट्रेस ने बेटे जय जिंटा के जन्मदिन पर तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीरों के साथ उन्होंने बहुत ही अच्छा कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा कि - 'मैं अपने लाइफ में जितने भी रोल्स किए हैं, उनमें से कुछ भी आपकी मां होने के करीब नहीं है। मुझे यकीन है कि हम एक-दूसरे को कई जन्मों से जानते हैं... मैं यह सोचना बंद नहीं कर सकती कि हम एक-दूसरे का साथ कितना प्यार करेंगे और मेरे छोटे से चमत्कार को देखकर मेरा दिल कितना भर जाएगा।' 

बेटी के लिए अलग पोस्ट किया शेयर 

इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने बेटी के लिए एक अलग पोस्ट शेयर की है। पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि - 'मैं हमेशा से जानती हूं कि मैंने तुम्हारे लिए प्रार्थना की, मैंने तुम्हारे लिए कामना की और अब तुम यहां हो और एक साल हो गया है मेरा दिल भर गया है और मैं आपकी अनमोल मुस्कान, आपके गर्मजोशी भले गले और आपकी उपस्थिति के लिए हमेशा आभारी रहूंगी। मेरी जिंदगी मेरी छोटी जिया। जन्मदिन मुबारक हो मेरी छोटी गुड़िया।' 

बर्थडे केक की भी शेयर की तस्वीरें 

एक्ट्रेस ने इसके अलावा बेटियों के जन्मदिन की भी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

PunjabKesari


इसके अलावा प्रीति ने बाल दिवस के मौके पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा-  'ये भले ही हमेशा साफ-सुथरे ना हों और स्वीट खुशबू ना दें, गंदा डाइपर या फिर गीली शीट देखने को मिलती हों लेकिन प्यार भरे कडल और खूबसूरत मुस्कान के वाले बच्चे होना पेरेंटहुड का मजा ही अलग है। आप सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं। 

PunjabKesari

 

फिल्मों से बना ली है एक्ट्रेस ने दूरी 

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वह आखिरी बार 2018 में फिल्म 'भैयाजी-सुपरहिट' में सनी देओल के साथ नजर आई थी। इसके अलावा 2020 में वह एक्ट्रेस कॉमेडियन वीर दास के साथ 'अमेरिकी सिटकॉम फ्रेश ऑफ द बोट' के एक एपिसोड में भी दिखी थी

PunjabKesari


 

Related News