23 APRWEDNESDAY2025 1:42:56 AM
Nari

महाकुंभ के लिए पत्नी और मां के गहने रखे गिरवी और फिर कमा लिए 30 करोड़, पढ़िए इस नाव वाले की कहानी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Mar, 2025 01:08 PM
महाकुंभ के लिए पत्नी और मां के गहने रखे गिरवी और फिर कमा लिए 30 करोड़, पढ़िए इस नाव वाले की कहानी

नारी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में महाकुंभ के दौरान 30 करोड़ रुपये कमाने वाले एक नाविक की कहानी साझा करने के एक दिन बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को पिंटू महारा के बारे में विवरण साझा किया और कहा कि मेगा धार्मिक आयोजन से ठीक पहले अपने बेड़े का विस्तार करने के उनके "साहसिक निर्णय" ने उनका जीवन बदल दिया। बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, 45-दिवसीय महाकुंभ ने कई सफलता की कहानियां सामने लाईं, लेकिन सबसे अलग प्रयागराज के अरैल क्षेत्र के नाविक पिंटू महारा की कहानी थी।

PunjabKesari

बयान में कहा गया- "प्रयागराज के अरैल इलाके के नाविक पिंटू महारा ने 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये कमाए। पिंटू के जीवन में एक साहसिक निर्णय ने नाटकीय मोड़ ले लिया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने महाकुंभ से पहले अपने बेड़े को 60 से बढ़ाकर 130 नावों का कर दिया।" बयान में कहा गया है- "यह रणनीतिक कदम बहुत फायदेमंद साबित हुआ, जिससे अच्छी खासी कमाई हुई और उनके परिवार का भविष्य पीढ़ियों तक सुरक्षित रहा।"

PunjabKesari
 प्रेस बयान में नाव खरीदने पर होने वाली लागत और एक नाव चलाने की दैनिक लागत सहित अन्य विवरण नहीं दिए गए।  प्रयागराज के नाविकों के "शोषण" के समाजवादी पार्टी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने सदन को बताया- "मैं एक नाविक के परिवार की सफलता की कहानी बता रहा हूं। उनके पास 130 नावें हैं। (महाकुंभ के) 45 दिनों में, उन्होंने 30 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा कमाया... इसका मतलब है कि प्रत्येक नाव ने 23 लाख रुपये कमाए हैं। दैनिक आधार पर, उन्होंने प्रत्येक नाव से 50,000-52,000 रुपये कमाए।" महाकुंभ 2025 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त हुआ। राज्य सरकार ने दावा किया है कि महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए।  

PunjabKesari
प्रयागराज के नाविक प‍िंटू महारा महाकुंभ के लिए 70 नावें बनवाईं, इसके ल‍िए उसने बैंक से लोन लिया और अपनी पत्नी और मां के गहने तक गिरवी रख दिए। पिंटू महरा के पास कुल 130 नावें हैं, उनमें से 5 मोटरबोट और और 125 सामान्य नावें हैं। माहरा परिवार प्रयागराज का बड़ा नाविक परिवार है। .महरा परिवार के 130 नावों के बेड़े ने 45 दिनों के भीतर 30 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बना डाला. इन 45 दिनों की कमाई ने परिवार की जिंदगी ही बदल कर रख दी। पिंटू महरा का कहना है कि उसने 2019 के योगी सरकार के दिव्य और भव्य कुंभ में नाव चलाई थी।
 

Related News