22 NOVFRIDAY2024 6:58:03 AM
Nari

कंगना को मिला प्रसून जोशी का साथ, बोले- वह सच बोल रही है, उनकी बातों को महत्वहीन ना करें

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 03 Oct, 2020 05:35 PM
कंगना को मिला प्रसून जोशी का साथ, बोले- वह सच बोल रही है, उनकी बातों को महत्वहीन ना करें

अपने बेबाक बयानों को लेकर कंगना रनौत काफी सुर्खियों में रहती हैं। मुद्दा चाहे नेपोटिज्म का हो या फिर ड्रग्स का लेकिन कंगना अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं। इन दिनों बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा हर तरफ छाया हुआ है। इतना ही नहीं ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा भी पूछताछ की जा रही है। वहीं बीते दिनों कंगना की तरफ से बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल को लेकर एक बयान दिया गया था जिसके बाद एक तरफ जहां उन्हें कुछ स्टार्स का सपोर्ट मिला तो वहीं दूसरी ओर कुछ स्टार्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाई। वहीं अब इस पर अपनी राय रखी है प्रसून जोशी ने। 

PunjabKesari

कंगना के सपोर्ट में आए प्रसून जोशी

दरअसल हाल ही में एक चैनल के साथ बातचीत में प्रसून जोशी ने कहा ,' कुछ बेहतरीन काम करने वाली फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करना तो गलत है। इतना ही नहीं प्रसून जोशी ने कंगना को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह सच बोल रही हैं और उनकी बातों को महत्वहीन नहीं मानना चाहिए।'

कंगना अपने सच के बारे में बता रही हैं : प्रसून जोशी 

PunjabKesari

प्रसून जोशी ने आगे बातचीत में कहा ,' जिस तीरके से बाते हो रही हैं, उसके कारण असल मतलब कही खोता जा रहा है। जिस इंडस्ट्री ने इतना बेहतरीन काम किया हो, उसके बारे में तो कुछ भी गलत बोलना सही नहीं है हालांकि जहां से कंगना आ रही हैं, वे अपने सच के बारे में बता रही हैं। उनके सच को महत्वहीन करने की कोई जरूरत नहीं है। 

पॉजिटिव खबर पर आपको दिक्कत नहीं होती : प्रसून 

इतना ही नहीं ड्रग विवाद पर बात करते हुए प्रसून जोशी आगे कहते हैं कि जब सेलेब्स के एयरपोर्ट लुक्स की तारीफे होती हैं तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं होती है। आप इस तरह इन सब से भाग नहीं सकते हैं। जब आपको पॉजिटिव दिखाया जाता है तो आपको उस समय कोई दिक्कत नहीं होती है। उस समय भी आपको कहना चाहिए कि यह हमारी प्राइवेट लाइफ है।'

ड्रग्स पर बोलीं थी कंगना 

PunjabKesari

आपको बता दें कि ड्रग्स मुद्दे पर कंगना ने अपनी बेबाकी से राय रखते हुए कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के 99 प्रतिशत स्टार्स ड्रग्स लेते हैं। 

Related News