23 DECMONDAY2024 1:07:07 AM
Nari

प्राची देसाई के साथ हुआ हादसा, व्हीलचेयर पर बैठने को हुई मजबूर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 17 Jan, 2021 11:20 AM
प्राची देसाई के साथ हुआ हादसा, व्हीलचेयर पर बैठने को हुई मजबूर

ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। इन्हीं में से एक है प्राची देसाई जो बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक है। हालांकि प्राची ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। वहीं हाल ही प्राची को एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान वह व्हीलचेयर पर बैठी नजर आई। प्राची की ऐसी हालत देखकर फैंस हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर उनका एयरपोर्ट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट पहुंची प्राची

वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्राची के पैर में चोट लगी हुई है। यही वजह है कि उन्हें एयरपोर्ट के लिए व्हीलचेयर पर बैठकर आना पड़ा। 

PunjabKesari

सुरक्षा को ध्यान में रखा 

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्राची सैनिटाइजर से अपने व्हीलचेयर के चारों तरफ स्प्रे करती हैं। 

PunjabKesari

वहीं अगर बात करें प्राची के लुक की तो उन्होंने इस दौरान ब्लैक पैंट और मैचिंग टी-शर्ट वियर की हुई थी। इसके साथ एक्ट्रेस ने स्लिपर्स पहने हुए थे। 

PunjabKesari

प्राची ने टीवी सीरियल 'कसम' से अपने करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद साल 2008 में फिल्म 'रॉक ऑन' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'लाइफ पार्टनर', 'वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई', 'बोल बच्चन' और 'आई मी और मैं' जैसी फिल्मों में काम किया था।

Related News