यह तो हम सभी जानते हैं कि मौत पर किसी का बस नहीं है। यह कब कैसे किस रूप में आ जाए कोई नहीं जानता, इसके बावजूद लोग इसका मजाक बनाने में बाज नहीं आते हैं। अब पूनम पांडे को ही देख लीजिए उन्होंने बिना डरे अपनी ही मौत की झूठी खबर फैला दी। हालांकि इसके पीछे वह दावे बेहद बड़े कर रही हैं, लेकिन उन पर अब विश्वाश करना मुश्किल है।
पूनम पांडे ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर कहा कि- सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए उन्होंने अपनी मौत की खबर फैलाई थी। उसके प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया, जिसके वैक्सीन को लेकर हाल ही में घोषणा की गई है। पर सवाल यह है कि लोगों को जागरुक करना का यह तरीका क्या सही है?
पूनम की मौत की खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान था। लोगों के मन में तरह- तरह के सवाल उठ रहे थे। सारा दुख उस समय गुस्से में बदल गया जब पूनम ने लाइव आकर कहा कि वह जिंदा है। कल की तरह वह आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, लेकिन अब लोग उन्हे भला बुरा सुना रहे हैं।
लोगों का कहना है कि- मौत का नाटक करके दूसरों की भावनाओं से खेलना बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। एक यूजर ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा- बेशर्म औरत...कोई कितना नीचे गिर सकता है, और बेशर्म मुनव्वर ने भी उसके पीआर स्टंट में भाग लिया !!
लोग जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कुछ ने तो यह भी कह दिया है कि अब वह कभी भी पूनम पांडे पर विश्वाश नहीं करेंगे।