23 DECMONDAY2024 3:14:43 AM
Nari

सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे का निधन, गम में डूबे एक्ट्रेस के फैंस

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Feb, 2024 12:34 PM
सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे का निधन, गम में डूबे एक्ट्रेस के फैंस

मनोरंजन जगत से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी खुद ही सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी गई है। पूनम के अचानक निधन की खबर सुनकर उनके फैंस सदमे में आ गए हैं। हालांकि उनके फैंस इस बात को समझने में अभी भी समय लग रहा है। वहीं इंडस्ट्री में भी उनके निधन की खबर अचानक सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। 

इंस्टा पर शेयर की गई एक्ट्रेस के निधन की खबर 

एक्ट्रेस के निधन की खबर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है। पोस्ट में लिखा गया कि - 'यह सुबह हमारे लिए बहुत ही मुश्किल है आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण हमारी प्यारी पूनम को खो दिया है। उनके कॉन्टैक्ट में आने वाले हर इंसान से उन्हें बहुत प्यार मिला है, दुख की इस घड़ी में हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करेंगे। हम उन्हें हमारे द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए प्रेमपूर्वक याद करेंगे।' 

फैंस को नहीं हो रहा विश्वास 

हालांकि उनके निधन की खबर पर विश्वास कर पाना फैंस के लिए बहुत मुश्किल है। लेकिन एक्ट्रेस की पीआर टीम ने एबीपी न्यूज को इस बात को कंफर्म किया है। ये इंस्टा पोस्ट 4 दिन पुरानी है। पूनम के अचानक निधन से फैंस भी सदमे में हैं। हालांकि पूनम पांडे के अचानक निधन के कारण फैंस सदमे में आ गए हैं। एक यूजर में कमेंट करते हुए लिखा कि - 'मर गई? मैं उम्मीद कर रही हूं कि यह फेक या फन पोस्ट न हो।'

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा सच में?'

PunjabKesari

एक ने लिखा कि - 'क्या यह प्रैंक है और क्या यह कोई दूसरी पूनम है।' 

PunjabKesari

फेमस मॉडल थी पूनम पांडे 

आपको बता दें कि पूनम पांडे एक बहुत ही मशहूर मॉडल थीं। उन्हें फेम तब मिला जब उन्होंने 2011 में क्रिकेट विश्व कप फाइनल से पहले एक वीडियो मैसेज में कहा था कि भारत यदि फाइनल जीतता है तो वह कपड़े उतार देंगी। अपने इस दावे के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को आकर्षित किया था। पूनम पांडे कंगना के रिएलिटी शो लोकअप में भी नजर आ चुकी थी।  इसके अलावा उन्होंने सैम बॉम्बे से शादी करके भी खूब लाइमलाइट बटौरी थी। यह शादी सभी के लिए सरप्राइज ही थी हालांकि यह शादी टिक नहीं पाई और 2020 में उन्होंने शादी के तुरंत बाद अपने पति सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।  

PunjabKesari

Related News