फैशन के गलियारों में समय-समय पर बदलाव होते ही रहते हैं, पर कुछ फैशन ट्रेंड ऐसे होते हैं जो कभी पुराने नहीं होते। पोल्का डॉट भी इन्हीं में से एक है जो एवरग्रीन ट्रेंड है। तभी तो हर किसी के वॉर्डरोब में कम से कम एक पोल्का डॉट ड्रेस तो मिल ही जाती है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पोलका डॉट पर काफी भरोसा करती हैं। अगर आप भी अपने वार्डरोब में पोल्का को शामिल करने की सोच रही हैं तो इन टिप्स फॉलो कर आप खुद को भीड़ से अलग दिखा पाएंगी।
रेट्रो लुक शर्ट
पोल्का डॉट के साथ रेट्रो लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो कैटरीना कैफ का ये लुक परफेक्ट रहेगा। ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट क्राप टॉप को फ्रंट में नॉट के साथ स्टाइल करने से आपका अंदाज एकदम अलग लगेगा। आप चाहें तो इसके साथ लेदर की मिनी स्कर्ट पेयर कर सकती है, यकीन मानिए किसी की नजर आपसे नहीं हटेगी ।
पोल्का डॉट शॉर्ट ड्रेस
अनन्या पाडें का ये लुक आप ट्राई कर सकती हैं। ब्लैक पोल्का डॉट के साथ क्रॉप टॉप, शार्ट स्कर्ट और साथ में व्हाइट स्नीकर के साथ पेयर करें। वहीं बालों में कर्लस बनाकर आप अपने लुक काे कूल बना सकती हैं।
ब्लेजर एंड ड्रेस
ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट के साथ ब्लेजर और शार्ट के साथ एक्स्ट्रा ग्लैम ऐड करने के लिए बेल्ट को टीमअप कर सकती हैं। सारा का सिंपल मेकअप और वेवी हेयर डू आपके लुक को स्पेशल बनाने में मदद करेगा।
पोल्का डॉट गाउन
पोलका डॉट का अमेजिंग स्टाइल गाउन में भी कैरी किया जा सकता है। आलिया एक ये लुक ही देख लें, रेट कलर के लूज ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ गोल्डन हैवी इयररिंग्स और मैंचिंग हिल्स पेयर कर आप अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सकती हैं।
पोल्का डॉट साड़ी
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से आप पोलका डॉट फैशन में कुछ ट्रेडिशनल कैरी करना का आइडिया ले सकती हैं। फुल स्लीव्स रेड ब्लाउज के साथ रेड एंड व्हाइट पोल्का डॉट साड़ी पहनकर कोई भी खूबसूरत दिख सकता है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों का बन बनाएं और साथ में रेड लिपस्टिक भी अप्लाई कर सकती हैं।
पोल्का डॉट ड्रेस पहनते हुए रखें इन बातों का ध्यान
छोटी हाइट की लड़कियां छोटे डॉट वाली ड्रेसेस कैरी करें।
पोल्का डॉट की शर्ट या टॉप कैरी करने के साथ सॉलिड यानी प्लेन पैंट पहनें।
पोल्का डॉट को किसी मैचिंग ट्राउजर और ब्लेजर के साथ भी ट्राई कर सकते हैं।
पार्टी के लिए वेलवेट, सिल्क पोल्का डॉट पैटर्न को चुनें।