23 DECMONDAY2024 3:10:40 AM
Nari

घर में होगी पैसों की बारिश, मुख्य दरवाजे के सामने रखें लाफिंग बुद्धा

  • Edited By Shiwani Singh,
  • Updated: 03 Jul, 2021 07:15 PM
घर में होगी पैसों की बारिश, मुख्य दरवाजे के सामने रखें लाफिंग बुद्धा

घर में सुख-शांति का माहौल और धन का संचार बना रहे। इसके लिए सजावट में आप ऐसी चीजों का उपयोग करें जो सकारात्मक ऊर्जा लाएं। आज हम आपको लाफिंग बुद्धा से घर में आने वाली समृद्धि के बारे में बता रहे हैं—

-घर में उदासी रहती है। आर्थिक बोझ के तले दबे हैं, तो वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसी स्थिति में लाफिंग बुद्धा घर में लाना शुभ माना जाता है।  

PunjabKesari

-घर में सुख-शांति और धन के संचार के लिए लाफिंग बुद्धा की मुर्ती जरूर रखें। 

-लाफिंग बुद्धा का हंसता हुआ चेहरा खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। वहीं उसका मोटा पेट संपन्नता को दर्शाता है। 

PunjabKesari

-घर में, ऑफिस में या फिर व्यापार स्थल में लाफिंग बुद्धा रखना अच्छा माना जाता है लेकिन ध्यान रहें ये हमेशा मुख्य दरवाजे के सामने होना चाहिए। 

- इसे रखते समय ध्यान दें कि यह जमीन से ढाई फीट ऊपर और मेन दरवाजे के सामने हो। इसे मुख्य द्वार के सामने रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। 

PunjabKesari

- लाफिंग बुद्धा को भूलकर भी बेडरूम, किचन, खाने की जगह और अन्य जगहों पर न रखें। 

Related News