23 DECMONDAY2024 5:04:40 AM
Nari

मेकअप के बाद चेहरे पर हो जाते हैं पिंपल्‍स और एक्‍ने तो ऐसे चुनें सही फाउंडेशन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 22 Dec, 2021 03:02 PM
मेकअप के बाद चेहरे पर हो जाते हैं पिंपल्‍स और एक्‍ने तो ऐसे चुनें सही फाउंडेशन

चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए लड़कियां मेकअप करना पसंद करती है। वहीं इसके लिए लड़कियां स्किन टोन से मैच फाउंडेशन खरीदी व इसे सही मात्रा में लगाती है। दरअसल इससे मेकअप एकदम परफेक्ट होने व दाग-धब्बे छिपाने में मदद मिलती है। मगर अक्सर कई लड़कियों को मेकअप करने से चेहरे पर पिंपल्स व एक्ने होने की शिकायत होती है। इसके पीछे का कारण गलत फाउंडेशन का इस्तेमाल करना होता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहती हैं तो आज हम आपको स्किन टाइप के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव करने के बारे में बताते हैं...

सेंसिटिव स्किन के लिए

सेंसिटिव स्किन वालों को अपनी त्वचा की खास केयर करने की जरूरत होती है। हार्ड कैमिकल या फिर अल्कोहल वाले फाउंडेशन लगाने से स्किन खराब होने का खतरा हो सकता है। ऐसे में इन्हें हमेशा लाइट इंग्रेडिएंट्स वाले फाउंडेशन खरीदना चाहिए। इसके अलावा नेचुरल ऑयल बेस्ड फाउंडेशन खरीदना भी सही रहेगा।

PunjabKesari

PC: freepik

ड्राई स्किन के लिए

सर्दियों में त्वचा का रूखापन बढ़ने लगता है। वहीं पहले से ड्राई स्किन होने पर सही फाउंडेशन चुनना बेहद जरूरी होता है। अगर आपकी स्किन ड्राई हैं तो हमेशा मॉइस्चराइजर बेस्ड या फइर सनस्क्रीन बेस्ड मॉइश्चराइजर ही चुनें। इससे स्किन गहराई से पोषित होकर लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है। इसके अलावा ड्राई स्किन वालों को पाउडर बेस्‍ट की जगह लिक्विड बेस्ड फाउंडेशन ही इस्तेमाल करनी चाहिए।

ऑयली स्किन के लिए

ऑयली स्किन वालों को ऑयल बेस्‍ड फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए। इससे इनकी स्किन में ऑयल की मात्रा बढ़ सकती हैं। इसके कारण चेहरे पर पिंपल्स, दाने आदि होने की समस्या हो सकती है। इसके लिए बेहतर होगा कि ये लड़कियां पाउडर वाली या ऑयल फ्री लिक्विड फाउंडेशन ही यूज करें। ये स्किन पर ना ही चिपकेंगा और ना ही इससे स्किन पोर्स बंद होंगे। ब्यूटी एक्सपर्ट अनुसार, स्किन पोर्स बंद होने पर त्वचा से अधिक ऑयल निकलने लगता है। इसके कारण पिंपल्स होने लगते हैं। इससे बचने के लिए ऑयली स्किन वालों को मिंनरल फाउंडेशन और मेट फाउंडेशन लगाना बेस्ट रहेगा। ये स्किन पर जमा एक्‍सट्रा तेल सोखकर चेहरे को एकदम परफेक्ट लुक देंगे।

PunjabKesari

PC: freepik

विंटर में अधिक ड्राई प्रोडक्‍ट इस्तेमाल करने से बचें

ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चुनाव व इस्तेमाल हमेशा मौसम के मुताबिक करना चाहिए। वहीं सर्दियों में मौसम शुष्क होने से स्किन भी बेजान व रूखी पड़ने लगती है। ऐसे में ऑयल फ्री फाउंडेशन इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसकी जगह पर आप क्रीम बेस्‍ड या ऑयल बेस्‍ट फाउंडेशन चुन सकती है। इसके अलावा स्किन की समस्याओं को देखते हुए ही फाउंडेशन के इंग्रेडिएंट्स को देखें और सही फाउंडेशन खरीदें।

 

 

Related News