
नारी डेस्क: भक्तों की उस समय सांसे थम गई जब खबर आई कि प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में आग लग गई। महाराज जी मथुरा के वृंदावन में छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम सोसाइटी में रहते थे , यहां महाराज जी का फ्लैट नंबर 212 है। फ्लैट में अचानक आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस दौरान महाराज जी के सेवादारों से व्यवहार से लोग नाराज हैं।

यह घटना दो दिन पहले की है। रात करीब 11 बजे फ्लैट नंबर 212 से घना धुआं उठता देखा गया, जिससे लोग डर के मारे अपने अपार्टमेंट से बाहर भाग गए । सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम और दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इमारत से बाहर निकलने के बाद, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बचाव अभियान शुरू किया। धुआं बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अपार्टमेंट की खिड़कियां तोड़ी।

फ्लैट में उस समय केवल एक सेवक मौजूद था, जो सुरक्षित बाहर निकल आया। समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी नहीं हुई है। सोसायटी के गोविंदा ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 212 में वर्तमान में बाबा के शिष्य रह रहे हैं।शनिवार देर रात पड़ोसियों को फ्लैट के अंदर से कुछ जलने की तेज बदबू आई, बाहर जाकर देखा तो आग लगी हुई थी। आग को विकराल रूप लेता देख पूरी बिल्डिंग में भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद स्थानीय लोग और पड़ोसी मदद के लिए दौड़े तो महाराज जी के सेवादारों ने उन पर हमलावर रुख अपनाया। सेवादारों ने वहां वीडियो बना रहे स्थानीय लोगों और पत्रकारों के मोबाइल जबरन छीन लिए। आरोप तो यह भी है कि सेवादात तो पुलिसकर्मियों के साथ भी भिड़ गए. स्थानीय निवासियों का कहना है कि संकट की घड़ी में जब लोग मदद करने आए थे, तब सेवादारों का ऐसा व्यवहार समझ से परे है। अग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है।