22 DECSUNDAY2024 8:11:35 PM
Nari

एजाज संग जल्द शादी कर सकती हैं पवित्रा! रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 28 Jan, 2021 02:59 PM
एजाज संग जल्द शादी कर सकती हैं पवित्रा! रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

रिएलटी शो बिग बॉस में बहुत सी जोड़ियां बनती हैं। इस शो में कईं ऐसे स्टार्स रह चुके हैं जिन्हें अपना हमसफर बिग बॉस में मिला और उन्होंने शादी भी। हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस काफी सुर्खियों में रहा है। इस बार भी शो में प्यार, इमोशन्स और तकरार देखने को मिल रही है। वहीं इस शो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने लोगों को खूब एंटरटेन किया। दोनों की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है।  हालांकि अब दोनों शो का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अब हाल ही में पवित्रा ने एजाज संग रिश्ते पर शादी की ही बात का इशारा कर दिया है। 

शादी की बात पर खुद पवित्रा ने किया इशारा 

एजाज संग रिश्ते को लेकर कभी पवित्रा ने चुप्पी नहीं साधी है और हाल ही में एक वेबसाइट के साथ बातचीत में पवित्रा ने एजाज संग रिश्ते पर खुलकर बात की है। 

फीलिंग्स को लेकर बोली पवित्रा 

PunjabKesari

पवित्रा ने एजाज संग फीलिंग्स को लेकर बात करते हुए कहा ,' हमारी फीलिंग्स सच्ची हैं। जो भी हम एक-दूसरे के लिए दिल में रखते हैं, वह सच है। और ऐसा कुछ नेशनल टीवी पर कहने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए।'

हम रिश्ते को आगे ले जाएंगे : पवित्रा 

पवित्रा ने आगे इंटरव्यू में कहा , ' हम जब बिग बॉस के घर में थे तो हमारे बीच कुछ भी फर्जी नहीं था। यहां तक कि मेरे दोस्त भी मुझसे इस रिश्ते की सच्चाई को लेकर कईं तरह के सवाल करते थे लेकिन मैं बता दूं कि फुटेज खाने के लिए कोई भी ऐसा नहीं करेगा और न ही पब्लिसिटी के लिए कोई अपनी इमेज खराब नहीं करेगा। हम इस रिश्ते को धीरे-धीरे आगे ले जाएंगे।'

हमारा रिश्ता नहीं बदला : पवित्रा 

PunjabKesari

पवित्रा ने आगे कहा हम जब एक महीने के लिए अलग हुए थे तो वो समय हमारे लिए एक दूसरे को परखने का समय था। और उस समय दूर रहकर भी हमारी फीलिंग्स नहीं बदली। इससे ये साबित होता है कि हम दोनों के बीच प्यार है और अब हम समझ गए हैं कि हमारे बीच और कुछ नहीं, बल्कि बस प्यार है। 

हम आपको जल्द गुड न्यूज देंगे 

पवित्रा ने आगे बातचीत के दौरान कहा ,' हम तो केवल आज को ही जीना चाहते हैं। यह हमारे लिए बहुत ही प्यारा समय है और हम एक दूसरे के लिए बहुत ही प्यारी सी फीलिंग महसूस कर रहे हैं।' पवित्रा ने आगे कहा ,' मेरे ख्याल से प्यार तो तब होता है जब सामने वाला इंसान इसके लिए तैयार रहता है और आप उसके लिए हमेशा तैयार रहते हैं। प्यार बहुत ही अच्छी फीलिंग है। मुझे लगता है कि मैं और एजाज़ दोनों अच्छा फ्यूचर प्लान कर सकते हैं और इंतज़ार करिए, जल्द ही हम आप सबको एक गुड न्यूज देंगे।'

PunjabKesari

फैंस लगा रहे क्यास 

अब पवित्रा की इस स्टेटमेंट के बाद फैंस ये क्यास लगा रहे हैं को पवित्रा और एजाज जल्द शादी के बंघन में बंध सकते हैं। फैंस पवित्रा और एजाज को एक साथ देखने के लिए काफी बरकरार हैं। 

Related News