22 DECSUNDAY2024 9:24:52 PM
Nari

"वो जितना चुप मेरी उतनी लंबी जुबान..." परिणीति ने बेहद फिल्मी अंदाज में पति राघव को किया बर्थडे विश

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Nov, 2024 03:12 PM

नारी डेस्क: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उनका ये विश करने का तरीका काफी फिल्मी है , जो हमें तो बेहद पसंद आया। इस वीडियो को देखने के बाद बहुत सी पत्नियां अपने पति के लिए कुछ ऐसा ही करने की सोचेंगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

 

सोमवार को, 'केसरी' अभिनेत्री ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें राघव के साथ उनकी यादें एक भावपूर्ण नोट के साथ दिखाई दे रही हैं। अपने विशेष पोस्ट में, चोपड़ा ने उल्लेख किया कि कैसे राघव ने उन्हें विनम्रतापूर्वक सिखाया कि कैसे मजबूत होना है। अपने इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाला वीडियो साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा- "मेरे रागई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी कृपा, ईमानदारी, धैर्य और परिपक्वता मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती मेरे आस-पास हर कोई यह कहता है क्योंकि यह सच है, "।

PunjabKesari

परिणीति ने आगे लिखा-   मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे उनमें से सबसे अच्छा दिया (इसके अलावा, इस सारी शालीनता के बीच में, आप वास्तव में सबसे बड़े मज़ाकिया और मूर्ख कैसे हैं ?? #चुपरुस्तम) पी.एस. वह इस रील को भी फिल्मी लोगों को ढूंढ़ने वाला है। मदद भेजें!।" 'इश्कज़ादे' की अभिनेत्री ने आरजे सिमरन सिंह को उनके लोकप्रिय संवाद, "ओह जिना शांत मैं उनी तूफ़ान" के लिए भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, "इस ऑडियो के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद @rjsimransingh, यह हमें पूरी तरह से समेटे हुए है।"

PunjabKesari
इस वीडियो में परिणीति और राघव के खूबसूरत पल देखने को मिल रहे हैं । इस रील को एक पंजाबी लाइन के साथ जोड़ा है, जो उनके बीच के अंतर को बयां करती हैं. कविता कुछ इस प्रकार हैं... 'वो जितना शांत, मैं उतनी तुफान, वो जितना चुप मैं उतनी लंबी जुबान, वो बहुत चालाक तो मैं थोड़ी-सी नादान, वो ज्यादा नहीं बोलता तो मैं बातुनी की दुकान, उसके शांत जज्बात तो मैं गुस्से की दुकान, वो चलता जमीन पर तो मेरी मंजिल आसमान'। 

Related News