नारी डेस्क: वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस सीरीज के हर किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया, खासतौर पर ‘प्रधान जी’ और उनकी बेटी ‘रिंकी’ को। रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सान्विका सीरीज में हमेशा सादे कपड़ों और सिंपल लुक में नजर आती हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। लेकिन रियल लाइफ में सान्विका का अंदाज़ बिल्कुल अलग है। सोशल मीडिया पर उनकी हालिया तस्वीरों ने लोगों को हैरान कर दिया है। इस बार सान्विका नीले रंग की एक बेहद स्टाइलिश और महंगी ड्रेस में नजर आईं, जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
सिंपल से स्टाइलिश तक का सफर
सीरीज में कुर्ते और सादे कपड़ों में दिखने वाली सान्विका असल जिंदगी में फैशन के साथ खूब एक्सपेरिमेंट करती हैं। जब भी वह स्टाइलिश कपड़ों में फोटो शेयर करती हैं, लोग उनके बदले हुए लुक पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

मुर्शिदाबाद सिल्क से बनी खास ड्रेस
सान्विका की यह खूबसूरत ड्रेस मुर्शिदाबाद सिल्क से बनी है, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तैयार की जाती है। यह सिल्क अपनी सॉफ्टनेस और शानदार क्वालिटी के लिए जाना जाता है। आमतौर पर इस फैब्रिक का इस्तेमाल महंगी साड़ियों में किया जाता है, इसलिए ड्रेस में अलग ही चमक नजर आ रही है।
पतली स्ट्रैप और डीप नेक ने बढ़ाया स्टाइल
ड्रेस की पतली स्ट्रैप और डीप नेक डिजाइन उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रही है। इससे उनके शोल्डर और कॉलर बोन अच्छे से हाइलाइट हो रहे हैं। सान्विका मुस्कुराते हुए अलग-अलग पोज देती नजर आईं, जिसमें उनका मॉडर्न अंदाज़ साफ दिख रहा है।
हैंड पेंटेड डिजाइन बना रहा ड्रेस को खास
इस नीली ड्रेस पर अलग-अलग रंगों से हाथ से पेंट किया गया है। हैंड पेंटेड आउटफिट मशीन से बने कपड़ों से अलग होते हैं और इन दिनों ऐसे कपड़ों का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि सान्विका की ड्रेस और भी खास लग रही है।

ड्रेस की कीमत भी है काफी ज्यादा
सान्विका का यह लुक सस्ता नहीं है। जानकारी के मुताबिक, इस ड्रेस की कीमत लगभग 17,995 रुपये है। सिल्क फैब्रिक और हैंडवर्क की वजह से इसकी कीमत ज्यादा है। सान्विका अक्सर इसी प्राइस रेंज के आउटफिट्स में नजर आती हैं।
चंकी जूलरी से पूरा किया लुक
सान्विका ने अपनी ड्रेस के साथ चंकी बैंगल्स और गोल्डन टोन वाले ईयररिंग्स पहने हैं। उन्होंने नेकलेस नहीं पहना, जिससे ड्रेस का लुक और भी उभरकर सामने आया। जूलरी ने उनके पूरे लुक को फैंसी और एलिगेंट बना दिया।
सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शन
सान्विका की तस्वीरें देखकर फैंस ने खूब कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “देख रहे हो भूषण भाई, प्रधान जी की बेटी की चाल-ढाल एकदम बदल गई है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत सुंदर लग रही हो।” कुछ लोगों ने मजाक में यह भी कहा, “कोई तो रोक लो।”

हालांकि लोग हैरान जरूर हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि सान्विका को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। चाहे सिंपल लुक हो या ग्लैमरस अवतार, सान्विका हर अंदाज़ में लोगों का ध्यान खींच ही लेती हैं।