22 DECSUNDAY2024 8:54:25 PM
Nari

रेखा ही नहीं, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी पहनती हैं सिर्फ देसी पहरावा!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 16 Jan, 2020 05:08 PM
रेखा ही नहीं, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी पहनती हैं सिर्फ देसी पहरावा!

बॉलीवुड हसीनाओं की एक्टिंग से ज्यादा उनके कपड़े नॉटिस होते हैं यह बात तो सब मानते ही होंगे। इनके स्टाइल की तो यंग गर्ल्स क्या... ऑफिस गोइंग, हाऊस वाइफ सब मुरीद होती हैं। बहुत सारी दीवाज तो ऐसी हैं जो फैशनेबल और अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हैं लेकिन कुछ दीवाज आज भी सिंपल सॉबर लुक से ही लोगों का दिल जीत रही हैं।

PunjabKesari

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी मानी जाने वाली रेखा अक्सर साड़ी पहने ही नजर आती हैं उनकी यहीं लुक लोगों को बेहद पसंद है हालांकि वह व्हाइट सूट पहने भी स्पॉट हो जाती हैं। हालांकि सिर्फ रेखा नहीं और भी बहुत सारी एक्ट्रेस हैं जो इंडियन पहरावे में ही नजर आती हैं, 

PunjabKesari

चलिए उन्हीं की झलक दिखाते हैं

जया बच्चन और हेमा मालिनी दोनों ही अपने समय की फेमस दीवाज रही हैं। समय के साथ यह भी मॉडर्न रहीं लेकिन पहरावे में इन्होंने इंडियन लुक को ही प्रेफरेंस दिया।

PunjabKesari

PunjabKesari

विद्या बालन भी इंडियन पहरावे में नजर आती हैं, वह ज्यादातर साड़ी और ओवरसाइज्ड सूट पहने स्पॉट होती हैं।

PunjabKesari

शर्मिला टैगोर भी सादी लुक में दिखाई देती हैं। 

PunjabKesari

काजोल जो आजकल तानाजी फिल्म के चलते खूब सुर्खियों में हैं। काजोल ने फिल्म की प्रमोशन के दौरान ट्रडीशनल आऊटफिट्स ही पहनें। वह ज्यादातर सादी लुक में नजर आती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

सारा अली खान बेहद क्यूट हैं हालांकि वह वेस्ट्रर्न ड्रेसेज भी पहनती हैं लेकिन अक्सर उन्हें एयरपोर्ट,जिम और आऊटसाइड स्पोटिंग में सिंपल सूट पहने देगा जाता है।

PunjabKesari

PunjabKesari

उसी तरह उनकी मम्मी अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया भी इंडियन वियर कपड़ों में ही ज्यादातर सादी लुक में दिखती हैं।

PunjabKesari

वहीं हमारी बॉलीवुड क्वीन कंगना भले ही फिल्मों के लिए हॉट अंदाज में नजर आती  है लेकिन वह ज्यादातर सूट्स व साड़ी पहने ही स्पॉट होती हैं उनके इस सिंपल लुक को काफी पसंद भी किया जाता है।

PunjabKesari

माधुरी दीक्षित भी साड़ी लहंगे व सूट्स पहने दिखती हैं।

PunjabKesari

हालांकि दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, जाह्नवी कपूर भी ट्रडीशनल अवतार में दिख ही जाती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

ट्रडीशनल लुक में यह हसीनाएं खूब पसंद की जाती हैं। यह सादी लुक में भी लाइमलाइट बटौर लेती हैं तो अगर आप यह सोचती हैं कि आप हॉट बोल्ड लुक से ही दूसरों का दिल जीत सकती हैं तो यह कहना गलत होगा।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News