23 DECMONDAY2024 1:15:54 AM
Nari

'हां, मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर था मैं शर्मिंदा नहीं ...मैंने अपना बच्चा खोया था' निशा रावल का छलका दर्द

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Jun, 2021 02:55 PM
'हां, मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर था मैं शर्मिंदा नहीं ...मैंने अपना बच्चा खोया था' निशा रावल का छलका दर्द

टीवी के फेमस कपल करण मेहरा और निशा रावल की शादीशुदा जिंदगी खट्टास आ गई है। बीते दिनों निशा ने करण पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि एक्टर को बाद में बेल मिल गई थी। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। करण का कहना है कि निशा को बाइपोलर की समस्या है। जिसके बाद निशा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

PunjabKesari

कोख में बच्चा खो दिया था- निशा 

निशा ने मीडिया को बताया, 'मैं साल 2014 से बाईपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही थी। ये पागलपन नहीं बल्कि मूड डिसऑर्डर की समस्या है। ऐसा किसी सदमे की वजह से या फिर जेनेटिक भी होता है। मैं झूठ नहीं बोलूंगी और न ही मैं इससे शर्मिंदा हूं। मैंने अपना इलाज डाॅक्टर से करवाया और कुछ महीनों बाद मैं ठीक हो गई। ये समस्या इसलिए हुई क्योंकि मैंने अपनी कोख में बच्चा खो दिया था। मैं उस समय 5 महीने प्रेग्नेंट थी।' 

PunjabKesari

'जरूरत के समय करण साथ नहीं थे'

निशा ने आगे कहा, 'उस दौरान करण न तो मुझसे बात करते थे और न ही मुझे टच करते थे। मैं अपने घरवालों के पास जाना चाहती उनसे बाते करना चाहती थी। मेरे लिए ये सब एक ट्राॅमा की तरह था। इसी बीच करण मुझे पीटता, गाली देता और जरूरत के समय मेरे साथ नहीं होता था। करण ने मुझे थेरेपिस्ट के पास जाने से भी रोका। वो मुझे जिम भी नहीं जाने देता था। उसने मुझ पर पूरी तरह से कंट्रोल किया हुआ था।' 

PunjabKesari

बता दें करण मेहरा के खिलाफ निशा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा था कि करण ने उनका सिर दीवार पर पटका और गला भी दबाया। हालांकि करण मेहरा ने खुद पर लगे इन आरोपों को झूठ बताया है। 

Related News