![Traditional Look: नई नवेली दुल्हन जन्माष्टमी पर ट्राई करें ये ऑउटफिट आइडियाज](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_8image_13_29_506656206ipicc-ll.jpg)
त्यौहार का सीजन शुरु हो गया है, ऐसे में फैशन का भी अलग ही रंग होता है। हर लड़की चाहती है कि वह हर त्योहार में वह सबसे खूबसूरत लगे। नई नवेली दुल्हन के लिए तो हर त्यौहार ही खास होता है। अगर आपकी भी नई -नई शादी हुई है और जन्माष्टमी के मौके पर कपड़ों को लेकर थोड़ा उलझन में हैं तो आप हसीनाओं के Traditional Look से आइडिया ले सकती हैं। माधुरी से लेकर सारा के लुक पर डालते हैं एक नजर
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_30_032776096ma.jpg)
सिंपल साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की तरह आप भी ब्लू कलर की साड़ी पहनकर वाहवाही लूट सकती हैं। इस साड़ी पर प्रिंट के साथ सीक्वन्स की डिटेलिंग की गई थी, जो किसी भी त्यौहार या फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_30_155897185ma-2.jpg)
कट स्लीव सूट
जन्माष्टमी पर अगर आप भी अपने ससुराल वालाें को इंप्रेस करना चाहती हैं तो काजल अग्रवाल की तरह पिंक कलर का डिजाइनर कट स्लीव सूट कैरी कर सकती हैं। सिग्नेचर गोटा पट्टी हाथ की कढ़ाई से बुना हुआ बनारसी सूट देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_30_301361457ma-1.jpg)
यूनिक ब्लाउज
ऑरेज शॉर्ट स्लीव ब्लाउज और गोल्ड प्रिंटेड पिंक ड्रेप में काजोल काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह का यूनिक ब्लाउज कैरी कर आप भी वाहवाही लूट सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_30_446097723ma-3.jpg)
स्टाइलिश शरारा
दीपिका कक्कड़ अपनी सादगी के साथ स्टाइल को मैच करने के लिए जानी जाती है। आपकी भी शादी की पहली जन्माष्टमी है तो दीपिका के इस स्टाइलिश शरारा लुक को कैरी कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_31_398243289ipicc-2.jpg)
सिंपल लुक
सिंपल साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज आपकी भी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा। अंकिता की तरह ब्लू साड़ी में आप भी गॉर्जियस लग सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_31_576519327ma-6.jpg)
ब्राइट सूट
अगर आपका सलवार-सूट पहनने का मन हे तो सारा अली खान की तरह ब्राइट येलो कलर का सलवार-सूट चुन सकती हैं। ये रंग एकदम फ्रेश लुक देगा।