कोरोनावायरस का कहर हर तरफ जारी है ऐसे में आज यानि 14 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगें । बता दें कि पूरे देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन है ऐेसे में इस बीच एक अलग मामाला निकल कर आया है। ये मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है, जहां एक नवजात बच्चे के जन्म के बाद उसके माता-पिता ने उसका नाम सेनेटाइजर रख दिया।
बच्चे का नाम सेनेटाइजर रखने की खबरों को सुनने के बाद लोगों को थोड़ा अजीब जरूर लगा लेकिन ये किस्सा कई लोगों को खूब पंसद भी आया। बच्चे का नाम सेनेटाइजर रखने पर माता पिता कहते है कि देश में कोरोना का संक्रमण रोज बढ़ रहा है, रोजाना नए केस आ रहे है ऐसे में सरकार और विभिन्न संस्थाओं द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी वजह से हमने सोचा कि हम भी इस सोच में अपना योगदान करें तो बस इसी के चलते हमने अपने बच्चे का नाम यह रख दिया।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।