19 DECFRIDAY2025 7:21:19 AM
Nari

कोरोना की चपेट में आए नील नितिन मुकेश, परिवार के सदस्य भी हुए संक्रमित

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 17 Apr, 2021 07:19 PM
कोरोना की चपेट में आए नील नितिन मुकेश, परिवार के सदस्य भी हुए संक्रमित

कोरोना वायरस का प्रकोप बी-टाउन में बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक्टर सोनू सूद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अब एक्टर नील नितिन मुकेश की रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आई है। सिर्फ एक्टर ही नहीं उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।

PunjabKesari

नील नितिन मुकेश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'सभी जरूरी सावधानियों के बावजूद दुर्भाग्य से मेरे परिवार के सदस्यों और मेरा कोविड-19 टेस्ट किया गया जो पाॅजिटिव आया है। हम सभी जरूरी प्रोटोकॉलों का पालन कर रहे हैं और अपने डॉक्टरों द्वारा बताए अनुसार ही दवाईयां ले रहे हैं।'

यहां देखें एक्टर की पोस्ट

 

 

गौरतलब है कि इससे पहले सोनू सूद कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा था, 'मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड-19 का मेरा टेस्ट पाॅजिटिव आया है। इसलिए मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। चिंता की कोई बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किलों को ठीक करने का। याद रहे, कोई भी तकलीफ..मैं हमेशा आपके साथ हूं।' 

 

Related News