29 DECSUNDAY2024 7:05:03 AM
Nari

अबॉर्शन पर लगा बैन तो बिग बी की नातिन नव्या नवेली हो गई परेशान

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 29 Jan, 2021 02:42 PM
अबॉर्शन पर लगा बैन तो बिग बी की नातिन नव्या नवेली हो गई परेशान

हाल ही में पोलैंड में अबॉर्शन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। जिसे लेकर देश की महिलाओं में काफी आक्रोश है। वहीं बाॅलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी पोलैंड सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। नव्या अक्सर समाज से जुड़ी घटनाओं से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं अब हाल ही में नव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। 

PunjabKesari

नव्या ने इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीनशाॅट शेयर किया है जिसमें महिलाओं को विरोध प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ ही नव्या ने लिखा, 'बेहद दुखद।'

नव्या का पोस्ट

PunjabKesari

क्या है मामला? 

मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में पोलैंड में कोर्ट ने देश में अबाॅर्शन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, 'अजन्मा बच्चा भी मनुष्य है। इसलिए पोलैंड के संविधान के तहत उसे भी संरक्षण मिलना चाहिए। जो कि जीवन के अधिकार की बात करता है।' इसके अलावा कोर्ट ने कहा, 'अबाॅर्शन करवाने की अनुमति तभी मिल सकती है जब रेप के कारण महिला गर्भवती हुई हो या फिर बच्चे के जन्म के दौरान मां को जान का खतरा हो।' 

PunjabKesari

सरकार के इस फैसले के बाद पोलैंड में लोग सड़कों पर उतरकर इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कोर्ट ने 22 अक्टूबर 2020 को ये आदेश जारी किया था जिसे अब पोलैंड सरकार ने लागू कर दिया है।

Related News