हाल ही में पोलैंड में अबॉर्शन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। जिसे लेकर देश की महिलाओं में काफी आक्रोश है। वहीं बाॅलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी पोलैंड सरकार के इस फैसले का विरोध किया है। नव्या अक्सर समाज से जुड़ी घटनाओं से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं अब हाल ही में नव्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है।
नव्या ने इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीनशाॅट शेयर किया है जिसमें महिलाओं को विरोध प्रदर्शन करते देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ ही नव्या ने लिखा, 'बेहद दुखद।'
नव्या का पोस्ट
क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में पोलैंड में कोर्ट ने देश में अबाॅर्शन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, 'अजन्मा बच्चा भी मनुष्य है। इसलिए पोलैंड के संविधान के तहत उसे भी संरक्षण मिलना चाहिए। जो कि जीवन के अधिकार की बात करता है।' इसके अलावा कोर्ट ने कहा, 'अबाॅर्शन करवाने की अनुमति तभी मिल सकती है जब रेप के कारण महिला गर्भवती हुई हो या फिर बच्चे के जन्म के दौरान मां को जान का खतरा हो।'
सरकार के इस फैसले के बाद पोलैंड में लोग सड़कों पर उतरकर इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कोर्ट ने 22 अक्टूबर 2020 को ये आदेश जारी किया था जिसे अब पोलैंड सरकार ने लागू कर दिया है।