शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं। इस दौरान डांडिया खेला जाता है। ऐसे में लड़कियां खुद सुंदर व आकर्षित दिखने के लिए खासतौर से तैयार होती है। लड़कियां अच्छी ड्रेस और मेकअप का ध्यान रखने के साथ नाखूनों पर भी स्पेशल नेल आर्ट करवाती है। अगर आप भी इस बार नेल आर्ट की सोच रही है तो चलिए आज हम आपको कुछ यूनिक आइडियाज देते हैं। इससे आप अपने नेल्स को और भी खूबसूरत दिखा सकती है।
आप अपने लहंगे से मैच कर नेल आर्ट कर सकती है।
आप एक उगुंली पर माता रानी की तस्वीर और बाकियों पर मेहंदी डिजाइन बना सकती है।
शिमरी लुक देने के लिए इस तरह का डिजाइन भी अच्छा लगेगा।
ड्रेस से मैचिंग स्टोन से भी नेल्स को सजाया जा सकता है।
इस तरह भी स्टाइलिश तरीके से नेल्स को नया लुक दे सकती है।
लाइन और डॉट्स नेल आर्ट भी खूबसूरत लगेगा।
अगर आपकी ड्रेस गोल्डन व मरून कलर की है तो आप ऐसे अलग- अलग डिजाइन से नेल को सजा सकती है।
इन पर तबला, मूर्तियों का डिजाइन देकर भी नेल आर्ट किया जा सकता है।
कुछ नेल्स पर चैक और कुछ को सिंपल नेल पेंट लगाकर ऊपर से स्टोन लगाया जा सकता है।
इसे रंगोली डिजाइज देकर भी सजाया जा सकता है।