22 DECSUNDAY2024 11:43:54 PM
Nari

Festive Vibes: नेल आर्ट से बढ़ाएं अपने नाखूनों की खूबसूरती

  • Edited By neetu,
  • Updated: 19 Oct, 2020 03:55 PM
Festive Vibes: नेल आर्ट से बढ़ाएं अपने नाखूनों की खूबसूरती

शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं। इस दौरान डांडिया खेला जाता है। ऐसे में लड़कियां खुद सुंदर व आकर्षित दिखने के लिए खासतौर से तैयार होती है। लड़कियां अच्छी ड्रेस और मेकअप का ध्यान रखने के साथ नाखूनों पर भी स्पेशल नेल आर्ट करवाती है। अगर आप भी इस बार नेल आर्ट की सोच रही है तो चलिए आज हम आपको कुछ यूनिक आइडियाज देते हैं। इससे आप अपने नेल्स को और भी खूबसूरत दिखा सकती है।   
 

PunjabKesari

आप अपने लहंगे से मैच कर नेल आर्ट कर सकती है। 

PunjabKesari

आप एक उगुंली पर माता रानी की तस्वीर और बाकियों पर मेहंदी डिजाइन बना सकती है। 

PunjabKesari

शिमरी लुक देने के लिए इस तरह का डिजाइन भी अच्छा लगेगा। 

 

PunjabKesari

ड्रेस से मैचिंग स्टोन से भी नेल्स को सजाया जा सकता है।

PunjabKesari

इस तरह भी स्टाइलिश तरीके से नेल्स को नया लुक दे सकती है। 

PunjabKesari

लाइन और डॉट्स नेल आर्ट भी खूबसूरत लगेगा। 

PunjabKesari

अगर आपकी ड्रेस गोल्डन व मरून कलर की है तो आप ऐसे अलग- अलग डिजाइन से नेल को सजा सकती है।

PunjabKesari

इन पर तबला, मूर्तियों का डिजाइन देकर भी नेल आर्ट किया जा सकता है। 

PunjabKesari

कुछ नेल्स पर चैक और कुछ को सिंपल नेल पेंट लगाकर ऊपर से स्टोन लगाया जा सकता है। 

PunjabKesari

इसे रंगोली डिजाइज देकर भी सजाया जा सकता है। 

 

 

Related News