जहां पहले सिर्फ 30-25 के बाद बाल सफेद होने की समस्या देखने को मिलती थी वहीं आजकल युवाओं के बाल असमय ही सफेद हो रहे हैं। इसका कारण कहीं ना कहीं गलत हेयर केयर रूटीन, डाइट और प्रदूषण भी है। सफेद बालों को काला करने के लिए लोग मार्केट में मिलती वाली डाई लगाते हैं लेकिन उसमें मौजूद केमिकल्स से साइड-इफैक्ट भी हो सकता है। साथ ही उसका रिजल्ट भी परमानेंट नहीं होता। ऐसे में हम आपको एक नेचुरल डाई के बारे में बताएंगे, जो सफेद बालों को काला करने के साथ हेयरफॉल को भी दूर करेगी।
होममेड ड्राई बनाने का तरीका
आंवला पाउडर - 250 ग्राम
एलोवेरा जेल - 3 चम्मच
बनाने का तरीका
1. सबसे पहले एक कढ़ाई में आंवला पाउडर डालकर एक उबाल आने तक पकाएं। इसे बीच-बीच में चलाते रहें, ताकि यह नीचे बैठे नहीं।
2. इसे कम से कम 45 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दें। अब इसे 24 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
3. अब एक कॉटन के कपड़े या छलनी की मदद से आंवला पाउडर का जूस निकालकर इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
डाई लगाने का तरीका
ब्रश या कॉटन की मदद से सफेद बालों में डाई लगाएं। इसके बाद इसे कम से कम 3 घंटे के लिए छोड़ दें। अब ताजे पानी से बिना शैंपू व कंडीशनर किए बालों को छोड़ दें। अब अपने रेगुलर तेल से बालों की मसाज करें और ओवरनाइट के लिए छोड़ दें।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
हफ्ते में कम से कम 3 बार इस डाई का इस्तेमाल करें। याद रखें कि महीनेभर नियमित रूप से इस डाई का इस्तेमाल करने से ही आपको फायदा मिलेगा। क्योंकि यह नेचुरल डाई है इसलिए इसका रिजल्ट आपको थोड़ी देर में ही मिलेगा।
हेयरफॉल भी होगा दूर
सफेद बालों को काला करने के साथ इस नेचुरल डाई को लगाने से हेयरफॉल, बालों में रूखापन, डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी।