नारी डेस्कः साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) कल शादी के बंधन में बंध गए। सोशल मीडिया पर दोनों के वैडिंग की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं लेकिन इसी बीच कुछ यूजर्स सामंथा रुथ प्रभु (Samanth Ruth Prabhu) भी सुर्खियों में है क्योंकि सामंथा से तलाक लेने के बाद नागा चैतन्य ने यह दूसरी शादी की है। फैंस सामंथा और शोभिता की कमाई और लाइफस्टाइल की आपस में तुलना कर रहे हैं आखिर सामंथा शोभिता दोनों में किसकी कमाई ज्यादा है और कौन ज्यादा लग्जरी लाइफ जी रही हैं?
सामंथा रुथ प्रभु की नेटवर्थ | Samantha Ruth Prabhu Net Worth
बता दें कि सामंथा ने साल 2010 से साऊथ इंडस्ट्री से ही एक्टिंग शुरू की थी और लगभग 14 सालों से वह अपने फैंस को एंटरटेन कर रही हैं। अपने लंबे फिल्मी करियर में सामंथा ने कई सुपरहिट फिल्में दी है।
वह द फैमिली मैन सीरीज से भी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं।
वहीं उनकी नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा की नेटवर्थ 101 करोड़ रु. के आस-पास है जो एक्ट्रेस ने अपने दम पर कमाई है। फिल्मों के अलावा वह ब्रांड्स शूट करके भी मोटी कमाई करती हैं । सामंथा की एक फिल्म की फीस 4 से 5 करोड़ रु. है। वहीं हाल ही में जो उनकी वेब सीरीज सिटाडेलः हनी बनी रिलीज हुई है उसके लिए उन्होंने 10 करोड़ रु. चार्ज किए हैं जबकि ‘पुष्पा: द राइज़’ में कुछ मिनट का एक गाना ‘ऊ अंटावा’ करने के लिए सामंथा ने 5 करोड़ रुपए लिए थे। लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस के पास खुद का एक 8 करोड़ का डुप्लेक्स अपार्टमेंट है और ‘जगुआर एक्सएफ’, ‘लैंड रोवर’, ‘ऑडी क्यू7’, ‘पोर्शे केमैन जीटीएस’, ‘बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज’ और ‘मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी’ जैसी कई लगजरी गाड़ियां हैं।
क्या शोभिता धुलिपाला अमीर एक्ट्रेस हैं? Is Sobhita Dhulipala rich? | Sobhita Dhulipala Net Worth
वहीं नागा की नई दुल्हन यानि की शोभिता की नेटवर्थ और कमाई की बात करें तो शोभिता की नेटवर्थ अभी 7-10 करोड़ रू. के आस-पास बताई जाती है। खबरों के मुताबिक, शोभिता एक प्रोजेक्ट का 70 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करती हैं। एक्टिंग करियर के अलावा शोभिता मॉडलिंग में भी एक्टिव हैं। फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो बता दें कि शोभिता का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था और उनकी परवरिश विशाखपट्नम में ही हुई। वह फ़ेमिना मिस इंडिया 2013 में दूसरे दर्जे पर आई थी। शोभिता ने मिस अर्थ 2013 में भी उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
नागा चैतन्य कितने अमीर हैं? Naga Chaitanya Net Worth
वहीं नागा चैतन्य की नेटवर्थ एक रिपोर्ट के मुताबिक, 154 करोड़ के आसपास बताई जाती है। नागा की लाइफ भी बेहद लग्जरी है उनके पास हैदराबाद में लैविश मेंशन है और जबरदस्त कार कलेक्शन भी है। उनके पास 3.45 करोड़ की Range Rover और 1.75 करोड़ की फरारी एफ 430 है।
खैर, आपको कौन सी जोड़ी पसंद थी नागा-समांथा की या नागा-शोभिता की हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।