चैत्र नवरात्र पर्व के पावन मौके पर आसमान में अदभुत नजारा देखने को मिला। चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन चांद के ठीक नीचे चमकता हुआ तारा दिखाई दिया। शुक्रवार को मां चंद्रघंटा का दिन था, ऐसे में चांद के साथ निकले शुक्र तारे को देखकर लोगों का कहना था कि- मां ने दर्शन दे दिए हैं। इस घटना में भक्ति का रंग भी घुल गया था।
खगोलीय घटना के इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए हर कोई उतावला नजर आया, लोगों ने इस नजारे को कैमरे में कैद करने का मौका नहीं छोड़ा। बताया जा रहा है कि दुनिया के कई हिस्सों में शुक्र ग्रह और चांद का ये संयोजन देखने को मिला था। शुक्रवार शाम 6:00 बजे के बाद यह नजारा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
चंद्रमा से ठीक नीचे शुक्र ग्रह चमक रहा था जिससे दोनों ही काफी आकर्षक लग रहे थे। जैसे जैसे शाम ढलती गई वैसे वैसे यह नजारा दिलकश होता गया जो अपने आप में काफी अद्भुत था। याद हो कि पिछले दिनों चंद्रमा शुक्र और गुरु तीन ग्रह भी एक चीज में आए थे उस समय भी लोगों ने तारामंडल का रुख किया था।
चांद के पास आने की वजह से शुक्र ग्रह चमक धरती पर 250 गुना बढ़ी हुई दिखाई दी। बता दें कि 25 मार्च से 30 मार्च के बीच इसका सबसे दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा। रात के समय आसमान में पांच ग्रहों को एक कतार में देख सकेंगे । इन पांच ग्रहों में बुध, बृहस्पति, शुक्र, यूरेनस और मंगल शामिल हैं जो चंद्रमा के निकट एक सीध में रहेंगे ।
नासा के खगोल विज्ञानी बिल कुक का कहना है कि इन्हें देखने के लिये सबसे बेहतरीन मंगलवार का दिन है। वह कहते हैं कि सूर्यास्त के बाद बुध और बृहस्पति ग्रह करीब आधे घंटे बाद क्षितिज रेखा में डूब जाएंगे । अगर आसमान साफ है तो इन पांचों ग्रहों को धरती पर कहीं से भी देखा जा सकता है । बृहस्पति, शुक्र और मंगल की चमक तेज होती है इसलिये इसे आसानी से देखा जा सकता है। शुक्र ग्रह आसमान में सबसे अधिक चमकीला रहेगा और लाल चमक के साथ मंगल चंद्रमा के निकट रहेगा। बुध और यूरेनस को ढूंढना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि वे धुंधले होंगे।