23 DECMONDAY2024 4:13:25 AM
Nari

फैमिली प्लानिंग पर बोलीं मोना सिंह, 'शादी से 4 साल पहले ही करा लिए थे ऐग फ्रीज'

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 Nov, 2020 11:20 AM
फैमिली प्लानिंग पर बोलीं मोना सिंह, 'शादी से 4 साल पहले ही करा लिए थे ऐग फ्रीज'

टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह अपने चुलबुले अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं। मोना सिंह ने साल 2019 में अपने दोस्ट श्याम गोपालन संग सात फेेरे लिए थे। मोना ने बहुत ही चुपचाप तरीके से शादी की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसके बारे में जानकारी दी थी। वहीं जब मोना की शादी हुई तो उस समय वह 38 साल की थीं। जिसके बाद से फैंस उनके फैमिली प्लांनिग के लेकर बातें कर रहे है। 

PunjabKesari

वहीं मोना सिंह ने फैमिली प्लांनिग पर बात करते हुए कहा है कि इसकी तैयारी उन्होंने शादी से पहले ही कर ली थी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मोना सिंह ने बताया, 'मैंने अपने ऐग 34 साल की उम्र मे फ्रीज करवा लिए थे। मैं अब आजाद हूं। मैंने अब शादी कर ली है और मैं अब अपने साथी के साथ चिल करना चाहती हूं, दुनिया घूमना चाहती हूं। अभी तक मैंने ऐसा नहीं किया है। हमेशा मैं अपने परिवार और दोस्तों संग ट्रेवल पर गई हूं।' 

PunjabKesari

मोना सिंह आगे कहती हैं, 'अब पति के साथ ऐसा करना चाहती हूं और यह एक अलग अहसास है। सभी का अटेंशन पाना, वाॅक के लिए जाना, करवाचौथ का व्रत रखना यह सब बहुत अच्छा है। मैं बच्चों से प्यार करती हूं लेकिन अगर अभी आप मूझसे पूछते हैं तो मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हूं। इसके बारे में जिंदगी में आगे सोचूंगी। मेरे इस फैसले पर मां क सपोर्ट मिला था। जब मेरी मां ने इस बारे में सुना था कि मैंने ऐग फ्रीज करवाने का फैसला लिया है तो बहुत खुश हुई।'

PunjabKesari

मोना ने आगे कहा, 'हम दोनों पुणे में मेरी गायनेकोलाॅजिस्ट के पास गए थे। इस पूरे प्रोसेस को 5 महीने लगे।' वहीं अगर बात करें मोना के करियर की तो उन्होंने टीवी सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से टीवी इडस्ट्री में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने बाॅलीवुड में कदम रखा और फिल्म '3 इडियट्स' में नजर आई थी। इसके अलावा मोना सिंह वेब सीरीज 'कहने को हमसफर हैं' में भी नजर आ चुकी है।

Related News