22 DECSUNDAY2024 5:47:55 PM
Nari

एयरपोर्ट पर पैप्स से बचकर निकली अथिया, Mom-to-be के इस लुक की खूब हो रही तारीफ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Nov, 2024 02:31 PM
एयरपोर्ट पर पैप्स से बचकर निकली अथिया, Mom-to-be के इस लुक की खूब हो रही तारीफ

नारी डेस्क:  क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहीं अभिनेत्री अथिया शेट्टी को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। 8 नवंबर को दंपति द्वारा गुड न्यूज शेयर करने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी, ऐसे में वह काफी प्यारी लग रही थी।  हालांकि  अथिया इस दौरान  मीडिया से बचती हुई दिखाई दी। 

PunjabKesari
मां बनने वाली अथिया शेट्टी अपने ऑफ-ड्यूटी लुक से हमें कभी निराश नहीं करती हैं।  इस बार उनका एयरपोर्ट लुक निश्चित रूप से देखने लायक है। वह एक खूबसूरत एथनिक आउटफिट में नजर आई। उनकी पसंद ने साबित कर दिया कि कुर्ता सेट भी यात्रा के लिए अनुकूल हो सकता है।  मिड-लेंथ स्लीव्स और राउंड नेक वाला उनका कुर्ता एलिगेंस और कंफर्ट का परफेक्ट मिश्रण था। फ्लोरल प्रिंट के साथ ओवरसाइज़्ड डिटेल्स ने पूरे लुक को एक सॉफ्ट चार्म दिया।

PunjabKesari
अपने पहनावे को और बेहतर बनाने के लिए, अथिया ने आउटफिट को दुपट्टे के साथ लेयर किया। अभिनेत्री ने पैप्स से हमेशा की तरह ध्यान हटाने में मदद की। कम-से-कम दिखने की कोशिशों के बावजूद पैप्स  ने उनकी तस्वीरें और वीडियो कैद करने में कामयाबी हासिल की। सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आते ही लोग अथिया के इस सिंपल और शानदार लुक की बेहद तारीफ कर रहे हैं। 

PunjabKesari
इस दौरान अथिया दुपट्टे से बेबी बंप छुपाती नजर आईं। इस महीने की शुरुआत में, कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा था-  "हमारा सुंदर आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है। 2025 (बच्चे के पैर इमोजी)।" सुंदर नोट में बुरी नज़र का क्लिप आर्ट भी है।
 

Related News