01 MAYWEDNESDAY2024 9:56:28 PM
Nari

धार्मिक ही नहीं सेहत के लिए भी फायदेमंद है मौली बांधना

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 27 Sep, 2019 02:05 PM
धार्मिक ही नहीं सेहत के लिए भी फायदेमंद है मौली बांधना

हिंदू धर्म में नवरात्रि पूजा या अन्य कोई धार्मिक उत्सव कलावा यानि की मौली बांधे बिना पूरा नही होता है। लोगों को लगता है कि मौली बांधना सिर्फ धार्मिक तौर पर ही महत्वपूर्ण होता है लेकिन मौली बांधने के पीछे का वैज्ञानिक कारण हमारी सेहत से जुड़ा हुआ है। आज हम आपको मौली बांधने के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे जिसके बाद आप इस नवरात्रि के बाद भी मौली उतारना नही चाहेगें। 

कफ होता दूर 

डॉक्टर्स के अनुसार हमारी शरीर के कई अहम अंगों तक पहुंचने वाली नसे कलाई से हो कर गुजरती है। इसलिए जब हम अपनी कलाई पर मौली बांधते है तो उन नसों पर दबाव पड़ने के कारण उनकी क्रिया नियंत्रित रहती है। जिससे की वात, पित्त व कफ की समस्या दूर हो जाती है। 

PunjabKesari,Nari, cough

रक्तचाप 

मौली को कलाई पर बांधने से नसें कंट्रोल में रहती है जिससे की रक्तचाप की समस्या भी नियत्रंण में रहती हैं।

PunjabKesari,Nari

डायबिटीज

पुरुषों व अविवाहित लड़कियों के दाएं व विवाहित महिलाओं के बाएं हाथ में मौली बांधी जाती है। हाथों में मौली बंधने से डायबिटीज का समस्या पूरी तरह से कंट्रोल में रहती हैं।

PunjabKesari,nari

हार्ट अटैक 

कलावा हाथों की नसों पर दबाव बनाता है जिससे की हार्ट अटैक की समस्या से भी बचाव होता है। इतना ही नही यह लकवे की बीमारी को भी दूर करने में मदद करती है। 

PunjabKesari,nari

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News