21 DECSATURDAY2024 9:41:12 AM
Nari

खुद हुई ठीक तो अब मोहिना कुमारी के भाई पाए गए कोरोना पॉजिटिव

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 02 Jul, 2020 10:11 AM
खुद हुई ठीक तो अब मोहिना कुमारी के भाई पाए गए कोरोना पॉजिटिव

हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने कोरोना से जंग जीती जिसकी एक पोस्ट भी उन्होंने शेयर की जिसके बाद उनके सभी फैंस बहुत खुश हैं कि उन्होंने कोरोना से जंग जीत ली है लेकिन मोहिना ने खुद तो कोरोना से जंग जीत ली लेकिन अब उनके भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। 

PunjabKesari

इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट

मोहिना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम नेगेटिव आए और तुम पॉजिटिव। लेकिन यकीन करिए दादू, यह इतना भी खराब नहीं। इसका साथ ही मोहिना ने कैप्शन में अपने भाई को कोरोना से जंग जीतने के कुछ टिप्स भी दिए और लिखा आप अपना काढ़ा पीते रहिए, घर का पका खाना खाते रहिए, फल, सब्जी और दाल खाइए, रोज अपनी विटामिन-सी की गोली लीजिए, बिना एसी के रहिए, गर्म पानी पीते रहिए, गार्गल करते रहिए, ऑक्सीमीटर लेते रहिए, अपनी हार्ट बीट चेक करते रहिए। हम सभी की तरफ से आपको ढेर सारा प्यार।


पूरे परिवार सहित पाईं गईं थी कोरोना पॉजिटिव

वहीं आपको ये भी बता दें कि मोहिना बीते दिनों अपने पूरे परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी थी लेकिन हाल ही में उन्होंने कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर भी एक पोस्ट साझा की और डॉक्टर्स का शुक्रिया किया था।

Related News