23 DECMONDAY2024 3:23:44 AM
Nari

मिथुन चक्रवर्ती की Ex वाइफ हेलेना ल्यूक का निधन, 4 महीने भी नहीं टिक पाई थी दोनों की शादी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Nov, 2024 02:30 PM
मिथुन चक्रवर्ती की Ex वाइफ हेलेना ल्यूक का निधन, 4 महीने भी नहीं टिक पाई थी दोनों की शादी

नारी डेस्क:  मिथुन चक्रवर्ती की पहली  पत्नी हेलेना ल्यूक अब इस दुनिया में नहीं रही है। हेलेना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' में नजर आई थीं और पिछले कुछ समय से लाइमलाइट से दूर थीं। उनके निधन की खबर द मशहूर डांसर और एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनका निधन रविवार, 3 नवंबर, 2024 को हुआ।

PunjabKesari
मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था। इसमें आओ प्यार करें, दो गुलाब और साथ-साथ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन चक्रवर्ती की मुलाकात हेलेना से हुई थी। हेलेना ने मिथुन चक्रवर्ती से चार महीने तक शादी की और बाद में दोनों अलग हो गए।

PunjabKesari
हेलेना कई साल से न्यूयॉर्क में रह रही थीं और फिल्मों के बाद वो डेल्टा एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर काम करने लगी थी।  अभिनेत्री ने रविवार को सुबह 9:20 बजे फेसबुक पर अपनी आखिरी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'अजीब लग रहा है। मिली-जुली भावनाएं और पता नहीं क्यों, बेचैन। उन्होंने मिथुन के साथ चार महीने पुरानी शादी को एक धुंधला सपना बताया था। उन्होंने कहा था-  ' मैं उसके पास कभी वापस नहीं जाऊंगी, भले ही वह सबसे अमीर आदमी क्यों न हो। मैंने गुजारा भत्ता भी नहीं मांगा यह एक बुरा सपना था और यह खत्म हो गया।

PunjabKesari
मिथुन की पहली पत्नी ने एक इंटरव्यू में कहा था-  ' जब उन्होंने मुझसे कहा कि वे प्यार करते हैं तो मुझे उन पर पूरा यकीन हो गया। लेकिन जब मैंने उन्हें बेहतर तरीके से जाना, तो मुझे एहसास हुआ कि वे किसी और से नहीं बल्कि खुद से प्यार करते हैं। वे बेहद अपरिपक्व थे और हालांकि मैं उनसे कई साल छोटी थी, लेकिन मैं खुद को उनसे बहुत बड़ी महसूस करती थी। वे बहुत अधिकार जताते थे और मुझ पर मेरे पूर्व प्रेमी जावेद से चोरी-छिपे मिलने का आरोप लगाते थे। वे खुद मेरे पीछे पड़े थे और उन्हें लगता था कि मैं भी वही कर रही हूं।'

Related News