22 DECSUNDAY2024 3:55:17 PM
Nari

पेरिस फैशन वीक में Masoom Minawala ने बिखेरा जलवा, भारतीय पहरावे को कर रहीं प्रमोट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Oct, 2021 11:53 AM
पेरिस फैशन वीक में Masoom Minawala ने बिखेरा जलवा, भारतीय पहरावे को कर रहीं प्रमोट

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फैशन वीक में से एक, "पेरिस फैशन वीक 2021" चल रहा है। जहां बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का फैशन शो में रैंप वॉक शो का चर्चा का विषय बन गया है, वहीं एक और भारतीय का लुक सभी को लुभा रहा है। वह कोई और नहीं बल्कि डिजिटल कंटेंट क्रिएटर मासूम मीनावाला हैं।

इंडस्ट्री में मजबूत इमेज बना चुकी मासूम मीनावाला किसी परिचय की मोहताज नहीं। मासूम न केवल फेमस ब्यूटी व फैशन इंफ्लुएंसर हैं बल्कि एक एंटरप्रेरिएंट (entrepreneur) भी हैं। बात अगर पेरिस फैशन शो की करें तो उनका लुक बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात दे रहा है।

 

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर पेरिस फैशन वीक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं। वहीं, पेरिस वीक के दौरान वह इंडियन पहरावे को भी प्रमोट कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले उन्होंने कांस फेस्टिवल में भई इंडियन पहरावे को प्रमोट कर फैंस का दिल जीता था।

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'पेरिस फैशन वीक में होना और फैशन हाउस, ब्रांड्स व डिजाइनर्स के लेटेस्ट कलेक्शन एक बहुत ही बेहतरीन अनुभव व बड़ा मौका है। यहां फैशन की दुनिया में आगे क्या-क्या आएगा, इसका प्रिव्यू देखने को मिला। इंडियन ऑडियएंस को ग्लोबल ट्रेंड्स के बारे में ट्रांस्लेट करना बहुत अच्छा लग रहा है। अपने लुक्स के साथ तरह-तरह के एक्पेरिमेंट करना भी एक अमेजिंग एक्पीरिएंस है।"

चलिए आपको दिखाते हैं उनके पेरिस फैशन वीक एंट्री लुक की झलक...

इस लुक में मासूम मीनावाला काफी खूबसूरत लग रही हैं और फैंस को भी उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है।

 

 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News