13 DECSATURDAY2025 10:47:26 PM
Nari

उम्र में था 52 साल का अंतर, फिर भी अपने दोस्त की 74 वर्षीय मां से की शादी

  • Edited By khushboo aggarwal,
  • Updated: 25 Dec, 2019 03:10 PM
उम्र में था 52 साल का अंतर, फिर भी अपने दोस्त की 74 वर्षीय मां से की शादी

फिल्म और रियल लाइफ में ऐसी कई शादियां होगीं जिसमें लड़के और लड़की की उम्र में काफी फर्क होता है। उम्र के इस गैप के साथ कुछ रिश्ते को बड़े अच्छे से चलते है लेकिन कुछ जल्दी ही टूट जाते है। आज हम आपको ऐसी ही एक रिश्ते के बारे में बातएगें जिसमें 52 साल उम्र का फर्क है। इतना ही नहीं मजाक में दोस्त को सबक सिखाने के लिए बना यह रिश्ता 1 महीने बाद ही टूट गया था। मई महीने में 22 साल के डेविड डोब्रिक ने 74 साल के लोरेन के साथ शादी की थी लेकिन 1 महीने बाद ही उन्होंने  तलाक लेने का फैसला लिया।

PunjabKesari

22 साल के डेविक डोब्रिक और 46 साल के जेसन नैश बहुत ही अच्छे दोस्त है। वह हमेशा एक दूसरे को चिढ़ाते रहते और आपस में मजाक करते थे। तभी एक दिन मजाक में जेसन ने डोब्रिक से कहा था कि आपकी कभी भी पूर्व पत्नी नहीं होगी। जिसके बाद डेविक ने जेसन की ही 74 वर्षीय मां से शादी की और उसका सौतेला पिता बन गया।

PunjabKesari

इस मजाक के बाद डेविड बोस्टन गए और उन्होंने जेसन की मां लोरेन के आगे शादी का प्रस्ताव रखा। पहले तो लोरेन इस प्रस्ताव से हैरान रह गई लेकिन बाद में जब डेविट ने जब समझाया तो वह समझ गई कि वह जेसन के सौतेले पिता बन कर उसे सबक सिखाना चाहते है। इसलिए वह मान गई। इसके बाद वह दोनों हनीमून पर भी गए। जिसकी उन्होंने वीडियो बनाई। हालांकि महीने के बाद डेविड ने तलाक की घोषणा कर दी थी। 
 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News