
नारी डेस्क: महान भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भले ही खबरों से दूर रहना पसंद करते हैं लेकिन खबरें उनका पीछा नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में वह फिर खबरों में बने हुए हैं, इस बार मैच नहीं बल्कि पोर्न स्टार इसकी वजह है। हाल ही में पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट ने कोहली के साथ फोटो पोस्ट कर तहलका मचा दिया है। चलिए जानते हैं इस तस्वीर का पूरा सच।

एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट ने 7 जनवरी को सोशल मीडिया पर विराट कोहली के साथ एक फोटो पोस्ट करके सबको चौंका दिया। केंड्रा लस्ट ने कोहली के साथ जो फोटो शेयर की है, वह भारत की नहीं है। फैंस ने सवाल किया कि यह फोटो कब ली गई होगी क्योंकि विराट पिछले एक महीने से देश में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने की वजह से भारत में ही हैं। केंड्रा ने अपने पोस्ट में लिखा- "अचानक हुई मुलाकातें हमेशा सबसे अच्छी होती हैं - कितनी प्रेरणादायक और सच में ज़मीन से जुड़ी हुई #kendralust #virat #viratkohli #india unitedkingdom और #PeoplesChamp।"
जब से भारतीय लेजेंड के साथ केंड्रा की तस्वीर सामने आई है, तब से क्रिकेट फैंस सोच रहे हैं कि यह तस्वीर असली है या AI से बनाई गई है। यह कन्फर्म हो गया है कि यह तस्वीर AI से बनाई गई है और दोनों स्टार्स के बीच मुलाकात का कोई सबूत नहीं है। केंद्र लस्ट के सोशल मीडिया पर कई AI-जनरेटेड तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं। इससे पहले, वह भारतीय मीडिया में तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के साथ एक ऐसी ही AI-जनरेटेड तस्वीर शेयर की थी।