22 NOVFRIDAY2024 6:40:54 AM
Nari

गेंदे के फूल से बनाएं होममेड पैक, सर्दियों में स्किन नहीं होगी ड्राई

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 18 Dec, 2020 04:12 PM
गेंदे के फूल से बनाएं होममेड पैक, सर्दियों में स्किन नहीं होगी ड्राई

गेंदे के फूलों का इस्तेमाल आमतौर पर पूजा-पाठ और घर को सजाने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं ये अच्छी महक देने के साथ स्किन की कई प्रॉब्लम को दूर करने में भी फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल आदि गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को निखारने के साथ पिंपल्स, झुर्रियों आदि से राहत दिलाने में मदद करते हैं। यहां आज हम आपको गेंदे के फूल से बने होममेड पैक्स के बारे में बताएंगे, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

PunjabKesari

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट 

1 टेब्लस्पून गेंदे के फूल का पेस्ट लें उसमें 1 टेब्लस्पून दहीं, आधा चम्मच नींबू का रस और 1 टेब्लस्पून गुलाब जल डालकर अच्छे मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें। अब इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फेस पैक के सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। हफ्ते में दो बार इसके इस्तेमाल करने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाएगा। 

टैनिंग करे दूर

इसके लिए 1 टेब्लस्पून गेंदे के फूल का पेस्ट, थोड़ी सी हल्दी, आधा चम्मच दूध की क्रीम और आधा चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। फेस पैक के सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें। नियमित इस्तेमाल से चेहरे की टैनिंग पर इसका असर दिखने लगेगा।

PunjabKesari

मस्सों को करें दूर

गेंदे के फूल स्किन पर होने वाले मस्से को आसानी से दूर करने में मदद करते है। इसके लिए गेंदे के फूलों की कुछ पंखुड़ियों को पीस कर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें। इसे 15 दिनों तक लगातार मस्सों पर लगाएं। ऐसा करने से जल्द आपको इससे छुटकारा मिल जाएगा। 

ग्लोइंग स्किन के लिए 

इसे तैयार करने के लिए बादाम के तेल में गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को डालें। इसे करीब 15 दिनों तक ऐसे ही रखें इसके बाद किसी कपड़े की मदद से इस मिश्रण को छान लें। अब गेंदे के फूल से तैयार किए इस तेल को रोजाना रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं। सुबह उठते ही पानी से अपने चेहरे को धो लें। सर्दियों में रूखी पड़ी स्किन के लिए यह तेल काफी फायदेमंद है। 

PunjabKesari

Related News