21 JULSUNDAY2024 12:30:28 PM
Nari

चेहरे पर हीरे जैसी चमक चाहिए तो इस फूल को तोड़ कर लगा लें

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Sep, 2021 04:07 PM
चेहरे पर हीरे जैसी चमक चाहिए तो इस फूल को तोड़ कर लगा लें

गोरी और बेदाग त्वचा हर महिला का सपना होता है। इसके लिए महिलाएं बाजार में उपलब्ध कई प्रोडक्ट्स ट्राई करती हैं। उनमें से कुछ अच्छा काम करते हैं लेकिन कुछ नहीं। ऐसे में आप नेचुरल ग्लोइंग स्किन पाने के लिए प्रोडक्ट्स पर खर्चा करने की बजाए घर पर ही फेस मास्क बना सकती हैं, जो बेदाग त्वचा पाने में मदद करता है। यहां हम आपको गेंदे के फूल से मास्क बनाने का तरीका बताएंगे जिससे ना सिर्फ स्किन ग्लो करेगी बल्कि आपको त्वचा विकार से भी छुटकारा मिलेगा।

इसके लिए आपको चाहिए

गेंदे के फूल 
गुलाबजल
चंदन पाउडर - 1 चम्मच

PunjabKesari

पैक बनाने का तरीका

1. सबसे पहले फूलों को तोड़कर पीले व हरे भाग को अलग कर लें। इसके बाद पंखुड़ियों को अच्छी तरह धो लें।
2. अब मिक्सी में गेंदें के फूल व गुलाबजल को मिक्स करके ब्लैंड कर लें।
3. इसके बाद इसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर मिक्स करें। अगर आपकी स्किन को यह सूट नहीं करता तो आप इसकी जगह मुल्तानी मिट्टी या बेसन भी ले सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले चेहरे को क्लीजिंग मिल्क या गुलाबजल से अच्छी तरह साफ कर लें, ताकि सारी धूल-मिट्टी निकल जाए। इसके बाद पैक की मोटी लेयर चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुलाबजल से मसाज करते हुए पैक को ताजे पानी से धो लें।

PunjabKesari

एलोवेरा जेल से मसाज करें

आखिर में एलोवेरा जेल व गुलाबजल को मिलाकर हाथों पर अच्छी तरह रगड़े। जब हाथों से सेंक निकलने लगे तो इसे चेहरे पर लगाते हुए कुछ सेंकड मसाज करें। इससे त्वचा में नमी बनी रहेगी और वो ड्राई नहीं होगी।

गेंदे के फूल से बने फेस मास्क के फायदे

. मैरीगोल्ड में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण से बचाता है।
. यह कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करता है, जिससे झुर्रियां, झाइयां, पिग्मेंटेंशन जैसी स्किन प्रॉब्लम्स दूर रहती हैं।
. ऑयली स्किन के लिए यह मास्क बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह त्वचा में तेल की मात्रा को नियंत्रित करता है।
. मैरीगोल्ड में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो अशुद्धियों को दूर करके स्किन को साफ, ग्लोइंग व बेदान बनाता है।
. इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड और अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है और ब्रेकआउट को रोकता है। साथ ही यह पैक त्वचा के पीएच संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। 
. यह पैक त्वचा को हाइड्रेट और पोषण देता है, जिससे स्किन ग्लो करती है।

PunjabKesari

Related News