23 DECMONDAY2024 3:41:56 AM
Nari

कमला हैरिस की जीत के बारे में जानती थी मल्लिका, 11 साल पहले की थी भविष्यवाणी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Nov, 2020 12:54 PM
कमला हैरिस की जीत के बारे में जानती थी मल्लिका, 11 साल पहले की थी भविष्यवाणी

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। इस शानदार जीत के बाद जो बाइडेन ने अमेरिकी लोगों का धन्यावाद किया। वहीं भारत मूल की कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति बन गई हैं। देश दुनिया के तमाम नेता उन्हें आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। जो बाइडेन और कमला हैरिस की जीत के बाद उनके समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर जीत का जश्न मनाया। 

PunjabKesari

कमला हैरिस की जीत पर सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि बाॅलीवुड इंडस्ट्री से भी सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का 11 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कमला हैरिस को लेकर मल्लिका शेरावत ने भविष्यवाणी की थी जो कुछ हद तक सही साबित हुई है। वायरल हो रहे ट्वीट में मल्लिका शेरावत ने लिखा है, 'एक पार्टी बेहद मस्ती कर रही हूं। यहां मेरे साथ एक ऐसी महिला है जिन्हें लेकर कहा जा रहा है आने वाले समय में वह अमेरिकी राष्ट्रपति कमला हैरिस हो सकती हैं।'

 

PunjabKesari

 

हाल ही में हुए अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस राष्ट्रपति तो नहीं बन पाई लेकिन उप राष्ट्रपति जरूर बन गई हैं। ऐसे में मल्लिका शेरावत का किया गया 11 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। जीत के बाद कमला हैरिस ने लोगों को संबोधन करते हुए कहा था, 'लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष की जरूरत होती है। ये बलिदान मांगता है लेकिन बाद में खुशी और समृद्धि मिलती है। हमारे पास बेहतर भविष्य के निर्माण की शक्ति है।'

Related News