14 MAYTUESDAY2024 3:18:52 PM
Nari

पहली फिल्म रिलीज होने से पहले मलयालम डायरेक्टर का हुआ निधन, 31 की उम्र में ली आखिरी सांस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Feb, 2023 03:22 PM
पहली फिल्म रिलीज होने से पहले मलयालम डायरेक्टर का हुआ निधन, 31 की उम्र में ली आखिरी सांस

 मनोरंजन जगत से आए दिन दुखद भरी खबरें सामने आ रही है। अब एक और हस्ती ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मलयालम फिल्ममेकर जोसेफ मनु जेम्स का 31 साल की उम्र में निधन हो गया है। दुख की बात यह है कि उनकी पहली फिल्म 'नैन्सी रानी' रिलीज होने ही वाली थी कि इससे पहले उनकी सांसे थम गई। 

PunjabKesari

इतनी छोटी उम्र में उभरते कलाकार का यूं चले जाना किसी सदमे में कम नहीं है। बताया जा रहा है कि जोसेफ को निमोनिया हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ईलाज के दौरान उनकी माैत हो गई।  दरअसल जल्द ही पर्दे पर आने वाली उनकी फिल्म  नैन्सी रानी पोस्ट प्रोडक्शन फेज में थी। फिल्म में अहाना कृष्णा कुमार, अर्जुन अशोकन और अजु वर्गीज मुख्य भूमिकओं में हैं।

PunjabKesari

जोसफ की फिल्म के एक्टर अजु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-’बहुत जल्दी चला गया भाई।’ फिल्म के एक्टर आहाना कृष्णा ने लिखा- रेस्ट इन पीस मनु, आपके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।’ बता दें कि मनु ने मलयालम और कन्नड़ सिनेमा इंडस्ट्री में साल 2004 में बतौर एक्टर फिल्म I Am Curious से अपने करियर की शुरुआत की थी। 

PunjabKesari

 इन दिनों वह अपनी डेब्यू फिल्म नैंसी रानी की रिलीज को लेकर बिजी चल रहे थे। लेकिन फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही उनका निधन हो गया। जोसेफ अपने पीछे वाइफ मनु नैना को छोड़ गए हैं।

Related News