22 DECSUNDAY2024 4:15:09 PM
Nari

मलाइका और अन्नया की फैशन सेंस पर लगा ग्रहण, हर कोई कर रहा है उन्हें ट्रोल

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 05 Jan, 2020 01:42 PM
मलाइका और अन्नया की फैशन सेंस पर लगा ग्रहण, हर कोई कर रहा है उन्हें ट्रोल

हर बार की तरह हम आपके लिए फैशन की लेटेस्ट अपडेट लेकर आए है। नया साल हर किसी ने एन्जॉय किया मगर हसीनाओं ने तो अपना स्टाइल वेकेशन मोड पर ही यूज किया। सारा हो या परिणीति या फिर हो अनुष्का ज्यादातर हिरोइनों को वेकेशन मनाते ही देखा गया है। लेकिन इस बीच हर दीवा ने अपना फैशन बरकार रखा है। वहीं बॉलीवुड की मस्तानी 'दीपिका पादुकोण' अपनी आने वाली फिल्म की प्रमोशन में काफी बीजी दिखाई दे रही है। इस दौरान वो बहुत अलग-अलग स्टाइल में नजर आई है। आइए आपको दिखातें है इन दीवाज का लुक.... 

PunjabKesari

सबसे पहले बात करते है.... दीपिका की, फुटवियर हो या आउटफिट दीपू हर अंदाज में छा गई। दीपिका ने एक बहुत स्टाइलिश अंदाज का स्टलेटोज़ हील वियर की थी।

PunjabKesari

PunjabKesari

एक हील पर फर आगे था और दूसरी हील में पीछे की तरफ। दीपिका आल ब्लैक तो कभी आल वहाइट में ही नजर आई है। या कभी शिमरी ब्लैक में। .. इन अवतार को लोगों द्वारा खूब प्यार मिला। 

PunjabKesari

PunjabKesari


वहीं हॉटनेस की मल्लिका -मलाइका अरोड़ा गोल्डन और शिम्मरी ग्रीन वाली ड्रेस में नजर आई। लोगों ने उनके इस लुक को पसंद नहीं किया। उल्टा ट्रोल कर दिया।

PunjabKesari

PunjabKesari

किसी ने उन्हें आंटी कहा तो किसी ने ढलती जवानी चढ़ता जोश तो वहीं किसी यूजर ने बोला  'कुछ खाया करो' एक यूजर ने भी कहा कि 'यह क्या है ' तो पागलपन ऐसे रिएक्शन के कारण मलाइका ट्रोल हो गई। 

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं वेकेशन मोड की बात करें तो परिणीति और अनुष्का सबसे खूबसूरत नजर आई। यह स्टाइल विंटर्स के लिए बेस्ट है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

काजोल देवगन ने भी लाल साड़ी में धमाल मचा दिया। वो गोल्डन सूट में भी कमाल की लग रही है। 

PunjabKesari

PunjabKesari


प्रियंका चोपड़ा जोनस भी पिंक बैकलेस ड्रेस में बाउट सेक्सी नजर आई। मिसेज जोनस ब्लश पिंक के लेस ड्रेस में भी क्लासी लगी। 

PunjabKesari

PunjabKesari


अनन्या पांडे हॉट पिंक ड्रेस में स्पॉट हुई। लोगों ने उन्हें मिक्स्ड रिएक्शन दिए। किसी ने उन्हें गुलाबी दिल कहा वहीं किसी ने उन्हें बब्बल गम कहा। तो किसी ने कहा कि किसकी बच्ची खो गयी है ?
 

Related News