गर्मी के मौसम में ज्यादातर बच्चे कुछ ठंडा ड्रिंक पीना पसंद करते है। ऐसे में आप बच्चों को किटकैट शेक की रेसिपी बनाकर दे सकते है। जिसे बनाना बहुत आसान है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी के बारे में।
सामग्री
किटकैट
चॉकलेट आइसक्रीम
चॉकलेट सिरप
1 ग्लास दूध
बनाने की विधि
1 सबसे पहले मिक्सर जार में किटकैट के टुकड़े डालें।
2 अब चॉकलेट आइसक्रीम और चॉकलेट सिरप को मिक्सर जार में मिक्स करें।
3 इसके बाद दूध को मिक्सर में डालकर अच्छे से मिक्स करें
4 लीजिए तैयार है टेस्टी किटकैट शेक।
5 इसे आप चॉकलेट सिरप से डेकोरेटेड जार में सर्व करें।