टीवी जगत से एक और बड़ी खबर सामने आई है। टीवी के पॉपुलर शो 'महाभारत' में 'शकुनी मामा' का रोल निभाने वाले एक्टर गुफी पेंटल इस समय काफी नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। 78 वर्षीय गूफी पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
बताया जा रहा है गूफी की तबियत तब बिगड़ी जब वह फरीदाबाद में थे। पहले उन्हें फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में एडमिट किया गया और फिर मुंबई के अंधेरी स्थित Bellevue अस्पताल ले जाया गया। वह लगभग 4 दिन से जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे हैं। खबरों की मानें तो दिन- प्रतिदिन उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है।
टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने यह जानकारी सांझा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- "गूफी पेंटल जी तकलीफ में हैं। प्रार्थना कीजिए। ओम साई राम प्रेयर्स, प्रेयर्स फॉर हीलिंग, प्रेयर्स नीडेड।" ये पोस्ट सामने आने के बाद लोगों को एक्टर की चिंता सताने लगी है।
गुफी को लोग 'शकुनी मामा' के रोल की वजह जानते थे। वैसे वह पेशे से इंजीनियर थे, लेकिन उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर मॉडलिंग शुरू कर दी। वैसे तो उन्हाेंने शो 'महाभारत' को बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ज्वाइन किया था, लेकिन बाद में उन्हें 'शकुनी मामा' का रोल ऑफर किया गया।
गूफी पेंटल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि- महाभारत के प्रसारण के दौरान उन्हें धमकी भरे खत मिलते थे। उन्होंने बताया कि- ''उस दौर के लोग मुझे असल शकुनि मामा समझने लगे थे, लोग मुझे ही महाभारत होने की असल वजह मानते थे। इसकी वजह से मुझे धमकी भरे खत भेजे जाने लगे थे । कई लोगों तो टांग तोड़ने की धमकी तक दे डाली थी"।