22 DECSUNDAY2024 10:01:07 PM
Nari

शर्मनाक! बुजुर्ग के पास नहीं थे बिल भरने के पैसे, अस्पताल वालों ने बेड से बांध दिया

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 08 Jun, 2020 05:10 PM
शर्मनाक! बुजुर्ग के पास नहीं थे बिल भरने के पैसे, अस्पताल वालों ने बेड से बांध दिया

इस दुनिया में लगता है इंसानियत खत्म होती जा रही है पहले जहां कुछ दरिंदों ने गर्भवती हथिनी को विस्फोटक अनानास खिलाया वहीं अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें 80 साल के बीमार बुजुर्ग को अस्पताल वालों ने बेड पर बांध कर रखा।

मध्य प्रदेश का है मामला

दरअसल ये मामला मध्य प्रदेश का है। जहां 80 साल के बुजुर्ग को बेड से बांधे जाने की घटना सामने आई है। बुजुर्ग को बेड पर बांधने का कारण महज ये था कि उसके पास अस्पताल वालों का बिल भरने के लिए पैसे नहीं थे।

मध्य प्रदेश के सीएम ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस मामले को संज्ञीन बताते हुए ट्वीट किया और लिखा, ' शाजापुर के एक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

पैसे नहीं होने पर बेड पर बांध दिया

बुजुर्ग की बेटी ने आरोप लगाते हुए कहा,' हमने अस्पताल में इलाज के लिए दो बार पैसे जमा करवाए। जब हमने कहा कि अब रुपए नहीं हैं और हमें घर जाने दो तो इस पर अस्पताल कर्मियों ने बकाया राशि वसूलने के बदले पिता को पलंग से बांध दिया।

Related News