22 DECSUNDAY2024 9:44:54 PM
Nari

Lohri Fashion: फुल पंजाबन लुक देंगे मांग टीका के ये Oversized Designs

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 10 Jan, 2021 06:43 PM
Lohri Fashion: फुल पंजाबन लुक देंगे मांग टीका के ये Oversized Designs

साल 2021 का पहला त्योहार लोहड़ी आनी वाली है। इस खास मौके पर लोग ट्रेडीशनल तरीके से तैयार होते हैं। महिलाएं एक से बढ़कर एक पंजाबी सूट में दिखती हैं। वहीं लोहड़ी पर लड़कियां पंजाबी मुटियार दिखने के लिए परांदे, सगी फूल और पंजाबी मांग टीका को अपने लुक में शामिल करती हैं। बात अगर मांग-टीका की करें तो यह पंजाबी मुटियार के लुक को और भी ग्रेस देता है। लड़कियां अपनी पंसद के हिसाब से हैवी या सिंपल पंजाबी मांग-टीका पहनना पसंद करती हैं लेकिन इसका डिजाइन्स कुछ यूनिक हो तो बात ही अलग है।

PunjabKesari

झुमर स्टाइल मांग टीका। 

PunjabKesari

लाइट वेट विद पर्ल स्टोन मांग टीका। 

PunjabKesari

लाइट वेट मगर ओवरसाइज्ड मांग टीका। 

PunjabKesari

मीनाकारी स्टाइल मांग टीका। 

PunjabKesari

PunjabKesari

कुंदन स्टोन मांग टीका। 

PunjabKesari

मल्टीकलर्ड स्टोन मांग टीका। 

PunjabKesari

लाइट वेट मगर मीनाकारी मांग टीका। 

PunjabKesari

मून स्टाइल मांग टीका। 

PunjabKesari

पर्ल स्टोन विद कुंदन मांग टीका। 

Related News