22 DECSUNDAY2024 3:32:37 PM
Nari

लोहड़ी पर इन Gifts से करें अपनों को खुश

  • Edited By neetu,
  • Updated: 08 Jan, 2021 04:43 PM
लोहड़ी पर इन Gifts से करें अपनों को खुश

लोहड़ी का त्योहार हर साल जनवरी महीने की 13-14 तारीख को मनाया जाता है। इस दिन लोग तिल व गुड़ से तैयार मिठाइयां खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाते हैं। साथ ही रात के समय लोहड़ी जलाकर और भांगड़ा डालकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं। पंजाब में शादी के बाद और बच्चे के जन्म की पहली लोहड़ी बेहद खास मानी जाती है। ऐसे में लोग अपने रिश्तेदारों व फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते हैं। साथ ही एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई देते हुए गचक, मूंगफली व मिठाइयां गिफ्ट करते हैं। ऐसे में अगर आपके घर पर भी किसी की पहली लोहड़ी है तो आज हम आपको कुछ गिफ्ट्स आइडियाज बताते हैं। 
 

PunjabKesari

पोटलियों में मूंगफली, गचक आदि को भर कर दे सकते हैं।

PunjabKesari

इस तरह की ट्रे अच्छी रहेगी। 

PunjabKesari

मेहमानों को मिठाई देना भी अच्छा आइडिया रहेगा। 

PunjabKesari

आप चाहे तो ड्राई फ्रूट्स बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

आपको मार्किट से अलग-अलग डिजाइन से आसानी से ड्राई फ्रूट्स के बॉक्स मिल जाएंगे। 

PunjabKesari

ट्रे को साइ़ड से कपड़े के फूलों से भी सजाया जा सकता है। 

PunjabKesari

पंजाबी लुक देने के लिए इस तरह का गिफ्ट यूज करें। 

PunjabKesari

आप बच्चों को चॉकलेट दे सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह की ट्रे आप न्यूली मैरिड कपल को गिफ्ट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

गोटा व गोल्डन चुनरी से भी गिफ्ट बॉक्स को सजाना सही रहेगा। 

 

Related News