17 JULTHURSDAY2025 11:38:28 PM
Nari

लीवर कैंसर: दीपिका कक्कड़ को हुआ सेकंड स्टेज कैंसर, जानिए इसके लक्षण और इलाज

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 28 May, 2025 05:09 PM
लीवर कैंसर: दीपिका कक्कड़ को हुआ सेकंड स्टेज कैंसर, जानिए इसके लक्षण और इलाज

नारी डेस्क: टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। हाल ही में उनके लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर पाया गया, जिसकी जांच के बाद यह पता चला कि यह दूसरे स्टेज का लिवर कैंसर है। इस खुलासे के बाद उनका इलाज शुरू हो गया है।

दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ हफ्ते उनके और उनके परिवार के लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से में लगातार दर्द के बाद उन्होंने अस्पताल में जांच करवाई। वहां पता चला कि लीवर में बड़ा ट्यूमर है, जो अब स्टेज 2 कैंसर बन चुका है।

उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने बताया कि डॉक्टर पहले ट्यूमर को सर्जरी से हटाना चाहते थे, लेकिन हाल ही में हुई घटनाओं और जांच रिपोर्ट के आधार पर फिलहाल सर्जरी को टाल दिया गया है।

क्या होता है लिवर कैंसर?

लिवर कैंसर, शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक – लीवर – में होने वाला घातक ट्यूमर होता है। लीवर के बिना इंसान जीवित नहीं रह सकता। यह कैंसर कई तरह का हो सकता है, जैसे- हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा (Hepatocellular carcinoma), इंट्राहेपेटिक कैंसर (Intrahepatic cancer), हेपेटिक एंजियोसारकोमा (Hepatic angiosarcoma)।

लिवर कैंसर के शुरुआती (स्टेज 1) लक्षण

लिवर कैंसर की पहली स्टेज में कुछ संकेत मिलते हैं, जिन्हें पहचानकर समय रहते इलाज शुरू किया जा सकता है-

पेट में हल्का दर्द या सूजन

भूख में कमी

लगातार थकान और कमजोरी

त्वचा और आंखों का पीला पड़ना (पीलिया)

PunjabKesari

लिवर कैंसर स्टेज 2 के लक्षण

दूसरे स्टेज में ट्यूमर बड़ा हो जाता है और कभी-कभी रक्त वाहिकाओं तक फैल जाता है। इसके लक्षण थोड़ा स्पष्ट होते हैं-

अचानक वजन कम होना

लगातार थकान और कमजोरी

भूख न लगना या उल्टी जैसा महसूस होना

पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में दर्द

पेट में सूजन या बार-बार फूलना

त्वचा में पीलापन या लिवर के पास गांठ का महसूस होना

लिवर कैंसर का इलाज

लिवर कैंसर के इलाज के लिए कई आधुनिक तरीके हैं, जो डॉक्टर की सलाह से अपनाए जाते हैं-

इम्यूनोथेरेपी: शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कैंसर से लड़ना

कीमोथेरेपी: दवाओं के ज़रिए कैंसर सेल्स को खत्म करना

टारगेटेड थेरेपी: विशेष दवाएं जो सीधे कैंसर सेल्स को निशाना बनाती हैं

लोकल थेरेपी: सीधे ट्यूमर पर असर करने वाला इलाज (जैसे रेडियोफ्रीक्वेंसी, एम्बोलाइज़ेशन)

PunjabKesari

लिवर कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन अगर इसके लक्षणों को समय पर पहचान लिया जाए तो इसका इलाज संभव है। दीपिका कक्कड़ की तरह अगर पेट में लंबे समय तक दर्द या सूजन महसूस हो रही हो, भूख नहीं लग रही हो या वजन तेजी से कम हो रहा हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

स्वस्थ जीवनशैली और समय-समय पर मेडिकल चेकअप इस बीमारी से बचने में मदद कर सकते हैं।
 

Related News