05 DECFRIDAY2025 7:29:30 PM
Nari

लिव-इन पार्टनर की दरिंदगी: फ्रिज, ड्रम और अब गार्बेज ट्रक में बुरी हालत में मिला महिला का शव...

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 30 Jun, 2025 05:00 PM
लिव-इन पार्टनर की दरिंदगी: फ्रिज, ड्रम और अब गार्बेज ट्रक में बुरी हालत में मिला महिला का शव...

नारी डेस्क:  शहर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला की हत्या कर उसका शव कचरा ट्रक में फेंक दिया गया। पहले इस मामले में हत्या और रेप की आशंका जताई गई थी, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या उसके ही लिव-इन पार्टनर ने की थी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को घटना के महज 20 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

कैसे हुआ वारदात का खुलासा?

रविवार रात करीब 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक कचरा ट्रक की पिछली लिफ्ट में महिला का शव पड़ा है। यह शव हुलीमावु इलाके में मिला, जहां से मामला दर्ज किया गया। महिला की उम्र करीब 40 साल थी और वह विधवा थी। वह पिछले डेढ़ साल से आरोपी शम्सुद्दीन (33), जो असम का रहने वाला है, के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। करीब चार महीने पहले दोनों ने साथ रहना शुरू किया और खुद को पति-पत्नी बताने लगे थे।

रिश्ते में तनाव और हत्या की रात का घटनाक्रम

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे, खासकर महिला के देर रात फोन पर बात करने को लेकर। घटना वाली रात आरोपी शराब के नशे में घर लौटा और दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर शम्सुद्दीन ने महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: Low BP से गई Shefali Jariwala की जान, एक्ट्रेस ने जो गलती की उसे ना दोहराए लोग

शव को छुपाने की कोशिश और पुलिस की तत्परता

हत्या के बाद शम्सुद्दीन ने शव को एक बैग में रखा और अपनी बाइक पर रखकर लगभग 20 किलोमीटर दूर ले जाकर एक कचरा ट्रक में फेंक दिया, ताकि कोई उसे पहचान न सके। हालांकि, पुलिस ने आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की बाइक की पहचान की और उसे मात्र 20 घंटे में पकड़ लिया।

फिलहाल जांच जारी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के कारणों और अन्य सबूतों की जांच अभी जारी है। आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।  

Related News