वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में घी या तेल का दीया जलाना शुभ होता है। मान्यता है कि दीया-बाती की रोशनी से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। वहीं, दीए जलाना बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। भारत में लोग भगवान की पूजा करने के साथ रोजाना घर में दीए जलाते हैं लेकिन आज हम बात करेंगे Diya Brass की...
पहले के समय में जहां मिट्टी, आटे से बने दीयों का इस्तेमाल किया जाता था वहीं बदलते समय के साथ-साथ Diya के डिजाइन्स में भी काफी बदलाव आया। आज के समय में लोग मिट्टी की बजाए पीतल, तांबे, सोने या चांदी से बने यूनिक डिजाइन्स वाले दीयों स्टैंड का इस्तेमाल करते हैं।
वहीं, धीरे-धीरे दीया स्टैंड सजावट का हिस्सा भी बनता जा रहा है। आज मार्केट में Diya Brass के कई ऐसे डिजाइन्स मौजूद हैं, जो आपकी श्रद्धा को अलग रूप देते हैं। हम भी यहां आपको नए डिजाइन्स वाले कुछ Diya Brass दिखाएंगे, जिनसे आप भी अपने होम पूजा रूम के लिए आइडियाज ले सकते हैं।
चलिए देखते हैं Diya Brass के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स
पीकॉक हैंगिंग दीया स्टैंड