22 NOVFRIDAY2024 7:58:52 AM
Nari

कंगना की एक नहीं 2-2 बहनें, मां ने सुसराल के खिलाफ जाकर लिया था गोद

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 02 Sep, 2020 05:29 PM
कंगना की एक नहीं 2-2 बहनें, मां ने सुसराल के खिलाफ जाकर लिया था गोद

एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर सुर्खियों में हैं जिसको लेकर वो लगातार अपनी राय रख रहीं है और खुलबोल रही हैं। मगर इसी बीच कंगना ने अपने परिवार का दूसरा पहलू भी दिखाया।

PunjabKesari

सभी जानते हैं कि कंगना रनौत की एक बहन रंगोली चंदेल है जो हर मौके पर उनके साथ खड़ी रहती हैं मगर बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि उनकी एक और बहन है जिसका जिक्र कंगना ने पहली बार सोशल मीडिया के जरिए किया...

PunjabKesari

कंगना रनौत की एक नहीं 2 बहनें 

दरअसल, कंगना की इस बहन का नाम राजू हैं जिसे कंगना राजू दी कहकर बुलाती है। बता दें कि यह कंगना की सगी बहन नही लेकिन वो और उनका परिवार उन्हें सगों से भी ज्यादा प्यार देता है। कंगना ने अपनी राजू दी की कहानी बताते हुए कहा कि जब मेरी मां की नई-नई शादी हुई थी तो एक गांव में मनसा नाम की दलित औरत रहती थी जिसकी हालत देखकर मां को बहुत दुख पहुंचा था...उस औरत की तीन लड़कियां थी लेकिन उनकी आर्थिक हालत काफी मंदी थी जिसके बाद मां ने ससुराल वालों के खिलाफ जाकर उस औरत की सबसे छोटी बच्ची को गोद लिया था...उन्होंने ना सिर्फ उसे गोद लिया बल्कि अच्छे से पढ़ाया-लिखाया।

PunjabKesari

मां ने ससुराल के खिलाफ जाकर लिया था गोद

इतना ही नहीं वो सगी बहनों की तरह एक ही घर में रहती थी...कंगना ने बताया कि मैंने कभी भी रंगोली दीदी को दीदी कहकर नहीं बुलाया लेकिन मेरे पापा हमेशा चाहते थे कि मैं राजू को दीदी कहकर बुलाऊं...हालांकि, इस दौरान रिश्तोदारों ने मां की काफी निंदा की लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनीं...कंगना ने कहा यह वहीं भारत है जिसे में जानती हूं'

PunjabKesari

कंगना ने अपनी बात खत्म करते हुए लिखा, ‘राजू दी की मां… हमारे पैतृक घर में रहती है और मेरे और घर के सभी बच्चों के लिए मां की तरह हैं, यहीं हमारे माता-पिता ने हमें सिखाया है, मैं इसे पूरे भारत में प्रोत्साहित करना चाहती हूं, ना कि उस क्रूर रूढ़िवादी भारत को जिसे लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए महिमा मंडित करते रहते हैं।’

PunjabKesari

दलित बहन को मां ने ही पढ़ाया-लिखाया 

राजू, कंगना-रंगोली के साथ पली-पढ़ी और 21 साल की उम्र में उनकी शादी भूमि नाम के शख्स से हो गई जोकि अब चंड़ीगढ़ में रहती हैं। जब मुझे उस जोड़े की प्यारी सी फोटोज मिली तो मेरी मां ने कहा कि लड़की ब्राह्मण है, ये कभी किसी समाचार में नहीं दिखाया जाएगा।’

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि कंगना इतनों सालों बाद यह बात इसलिए बताई क्योंकि कुछ लोग उन्हें दलित विरोधी समझकर दलितों पर होने वाले अत्याचार की स्टोरी में टैग करते हैं...बहन राजू की स्टोरी सुनाकर कंगना ने बताना चाहा है कि वो उन लोगों में से नही हैं जो दलितों पर अत्याचार करते हैं बल्कि उनकी मदद करने वालो में से है। उन्होंने अगले ट्वीट करते हुए लिखा, दलितों के खिलाफ अत्याचार की जो बातें आप सभी मुझे टैग करते हैं, मैंने उन्हें कभी महसूस नहीं किया, लेकिन फिर भी मैं आप पर भरोसा करती हूं, लेकिन जब मैं उस आधुनिक भारत को आपके साथ शेयर करती हूं, जिसे मेरी मां ने मुझे दिया है, तो मुझे झूठा कहने वाले आप कौन होते हैं?’

इसी के बाद कंगना ने एक ट्वीट किया और लिखा कि कुछ बातें आपके साथ क्लीयर कर देना चाहती हूं जिनसे पूरा गांव वाकिफ है...उन्होंने कहा कि मैंने जो भी बातें कहीं इस बात की जांच की जा सकती हैं और लोगों के सिगनेचर भी लिए जा सकते है। भई, कंगना की मां ने दलित बच्ची को गोद लेकर अपनी इंसानियत का सबूत दिया हैं...जिनके के साथ लोग काफी भेदभाव करते हैं..कंगना की मां ने उन्हीं की बच्ची को अपने गले लगाकर एक मिसाल कायम की है। 

 

 

 

Related News