23 DECMONDAY2024 7:19:09 AM
Nari

कभी डांसर के तौर पर Isha Malviya ने शुरु किया करियर, आज कमा रही लाखों-करोड़ों

  • Edited By palak,
  • Updated: 24 Dec, 2023 06:02 PM
कभी डांसर के तौर पर Isha Malviya ने शुरु किया करियर, आज कमा रही लाखों-करोड़ों

इन दिनों एक्ट्रेस ईशा मालवीय खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस आजकल बिग-बॉस 17 में नजर आ रही हैं। इस सीजन में फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। बिग बॉस से पहले एक्ट्रेस कलर्स के शो उडारियां में भी लीड रोल में दिख चुकी हैं। इस शो के जरिए भी उन्होंने लोगों के दिल में खास जगह बनाई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईशा मालवीय कौन है और उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत कैसे की थी? तो चलिए आज आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं कि ईशा कौन है....

डांसर के तौर पर शुरु किया था करियर 

ईशा ने एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि - 'उन्होंने अपना करियर डांसर के तौर पर शुरु किया था।' उन्होंने कहा था कि - 'मैंने 6 साल की उम्र में डांसर के तौर पर करियर शुरु किया था जब मैं बच्ची थी तो मैंने लगभग हर शो के लिए ऑडिशन दिए लेकिन कुछ नहीं हुआ, मुझे महसूस हुआ कि यहां अब कोई स्कोप नहीं है। इसलिए मैंने डांसिंग छोड़ दी है और मैंने फिर मॉडलिंग सुरु की। मैंने मिस टीन वर्ल्डवाइड का टाइटल भी जीता, इसके बाद मैंने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर काम शुरु किया। हालांकि जब से बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं।'

PunjabKesari

लव लाइफ के चलते सुर्खियां ले रही एक्ट्रेस

ईशा शो उडारियां से भी काफी फेमस थी लेकिन जब से उन्होंने बिग बॉस में एंट्री ली है। वह काफी सुर्खियों में बनी हैं। ईशा ने शो में अपने एक्स ब्वॉयफ्रैंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री ली थी। शो में एंट्री के साथ उनमें काफी लड़ाई झगड़े हुए हैं और दोनों ने कई सारे एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। हालांकि दोनों अपने गिले-शिकवे भूलकर शो में एकसाथ भी दिख रहे हैं। 

PunjabKesari

समर्थ संग अफेयर के चर्चे 

वहीं कुछ समय पहले ही ईशा के करंट ब्वॉयफ्रैंड समर्थ ने शो में एंट्री ली है। समर्थ की एंट्री से अभिषेक पूरी तरह से टूट गए थे वहीं पहले तो ईशा ने समर्थ को अपना ब्वॉयफ्रैंड मानने से इंकार कर दिया लेकिन फिर बाद में उन्होंने स्वीकार कर लिया था। इसके अलावा एक्ट्रेस का नाम लोकेश बट्टा के साथ भी जोड़ा जा चुका है। 

PunjabKesari
 

Related News