घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग अलग-अलग डैकोरेटिव सामान लगाते हैं। वहीं घर को मॉडर्न टच देने के लिए बीते कुछ सालों से लोग दीवारों पर भी खास ध्यान देने लगे हैं। ऐसे में आप चाहे तो दीवारों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फ्लोटिंग वॉल शेल्फ लगा सकती है। इससे आपके घर को रिच लुक मिलेगा। चलिए आज हम आपको फ्लोटिंग वॉल शेल्फ के कुछ यूनिक डिजाइन्स दिखाते हैं...
यह आपको बाजार में आसानी से अलग-अलग कलर, धातु व डिजाइन में मिल जाएंगे।
लकड़ी में ऐसा डिजाइन आपको खूब पसंद आएगा।
दीवार के कॉर्नर पर लगाने के लिए आप ऐसा डिजाइन चुन सकती है।
अपने ड्राइंग रूम को स्टाइलिश लुक देने के लिए यह डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा।
इनको अट्रैक्टिव लुक देने के साथ आप शेल्फ के पीछे बैक फ्लैश लाइट लगवा सकती है। इससे शेल्फ पर रखी चीजें हाइलाइट होगी जो दिखने में और भी सुंदर लगेगी।
अगर आप दीवार को सिंपल लुक देना चाहती है तो इसके लिए यह सफेद Floating Wall Shelf चुन सकती है।
बच्चों के कमरे में भी आप इसे लगा सकती है।