29 APRMONDAY2024 6:09:40 AM
Nari

Floating Wall Shelf से घर को दें हाई क्लास लुक

  • Edited By neetu,
  • Updated: 19 Aug, 2021 04:28 PM
Floating Wall Shelf से घर को दें हाई क्लास लुक

घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग अलग-अलग डैकोरेटिव सामान लगाते हैं। वहीं घर को मॉडर्न टच देने के लिए बीते कुछ सालों से लोग दीवारों पर भी खास ध्यान देने लगे हैं। ऐसे में आप चाहे तो दीवारों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फ्लोटिंग वॉल शेल्फ लगा सकती है। इससे आपके घर को रिच लुक मिलेगा। चलिए आज हम आपको फ्लोटिंग वॉल शेल्फ के कुछ यूनिक डिजाइन्स दिखाते हैं...

PunjabKesari

यह आपको बाजार में आसानी से अलग-अलग कलर, धातु व डिजाइन में मिल जाएंगे।

PunjabKesari

लकड़ी में ऐसा डिजाइन आपको खूब पसंद आएगा। 

PunjabKesari

दीवार के कॉर्नर पर लगाने के लिए आप ऐसा डिजाइन चुन सकती है।

PunjabKesari

अपने ड्राइंग रूम को स्टाइलिश लुक देने के लिए यह डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा।

PunjabKesari

 इनको अट्रैक्टिव लुक देने के साथ आप शेल्फ के पीछे बैक फ्लैश लाइट लगवा सकती है। इससे शेल्फ पर रखी चीजें हाइलाइट होगी जो दिखने में और भी सुंदर लगेगी।

PunjabKesari

अगर आप दीवार को सिंपल लुक देना चाहती है तो इसके लिए यह सफेद Floating Wall Shelf चुन सकती है।

PunjabKesari

बच्चों के कमरे में भी आप इसे लगा सकती है।

PunjabKesari

PunjabKesari

 

Related News