23 DECMONDAY2024 7:37:41 AM
Nari

मामा गोविंदा संग विवाद को लेकर बोले कृष्णा- अगर वो नहीं मिलना चाहते तो मैं भी...

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 Nov, 2020 11:44 AM
मामा गोविंदा संग विवाद को लेकर बोले कृष्णा- अगर वो नहीं मिलना चाहते तो मैं भी...

टीवी अभिनेता और स्टैंडअप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी की पूरी दुनिया दिवानी है। लेकिन उन्हें गोविंदा का भांजा कह कर भी बुलाया जाता है। वहीं 1 साल से गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच विवाद चल रहा है, जिसमें अभी तक मिठास नहीं आई है। अपने और मामा गोविंदा के बीच चल रहे विवाद पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि उनके बीच की लड़ाई को कपिल शर्मा ही सुलझा सकते हैं। 

PunjabKesari

मामी नहीं चाहती थी कि मैं परफॉर्म करूं: कृष्णा

दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा के शो में गोविंदा गेस्ट बनकर आए थे। इस दौरान शो से कृष्णा अभिषेक गायब रहे थे। वहीं कृष्णा ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'शो में चीची मामा के आने की बात 10 दिन पहले मुझे पता चल गई थी। हालांकि उनके साथ सुनीता मामी शो में नहीं आ रही थी तो टीम को लगा मुझे उनके सामने परफॉर्म करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि पिछली बार जब वह आए थे तो उनके साथ सुनीता मामी थी और वो नहीं चाहती थी कि मैं उनके सामने परफॉर्म करूं।'

PunjabKesari

कृष्णा आगे कहते हैं, 'लेकिन इस बार गोविंदा मामा के सामने परफॉर्म नहीं करने का फैसला मेरा था। मैं उनके साथ स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप शेयर करता हूं। दोनों के बीच हुए विवाद से मैं काफी इफेक्ट हुआ था। जब दो लोगों के बीच रिश्ते खराब हो जाते हैं तो कॉमेडी करना मुश्किल हो जाता है। वहीं मेरे मजाक का मामा बुरा भी मान सकते थे। ये जबरदस्त होता अगर मामा के साथ मैं सपना बनकर नहीं कृष्णा बनकर परफॉर्म करता। शो में उन्हें मैं ट्रिब्यूट दे सकता था।' 

कपिल ही करवा सकते हैं सुलह: कृष्णा

कृष्णा बताते हैं, 'मामा गोविंदा से लॉकडाउन के दौरान कई बार सपंर्क करने की कोशिश भी की थी। मेरे बच्चों को वे अस्पताल में भी देखने नहीं आए थे। वे तब भी नहीं आए जब उनमें से एक जिंदगी और मौत से लड़ रहा था। मैं विवादों को सुलझाने की कब तक कोशिश करता रहूंगा। जो कि सिर्फ एक गलतफहमी है। अगर वो नहीं मिलना चाहते मुझसे तो मैं भी उनसे नहीं मिलना चाहता।' कृष्णा ने कहा, 'कपिल ही अब तो हमारे बीच सुलह करवा सकते हैं। अगली बार जब मामा आए तो स्टेज पर मुझे बुला लें और सुलह करने को बोले।'

PunjabKesari

आपको बता दें कृष्णा और गोविंदा के बीच का विवाद एक ट्वीट से शुरू हुआ था। दरअसल, कश्मीरा ने एक ट्वीट कर लिखा था कि लोग पैसों के लिए नाचते हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता ने इस ट्वीट को अपमान के तौर पर लिया। उन्होंने कहा था कि कश्मीरा ने गोविंदा पर निशाना साधा है। जिसके बाद से दोनों परिवारों के बीच रिश्ते बिगड़ते गए। 

Related News