15 JANWEDNESDAY2025 2:41:51 PM
Nari

कृति सेनन को आ रही सुशांत की याद, कहा- आपको कल जरूरत है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Jul, 2020 04:42 PM
कृति सेनन को आ रही सुशांत की याद, कहा- आपको कल जरूरत है

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस हर तरह से जांच कर रही है। उनके परिवार वाले, दोस्त और उनके फैंस उन्हें बेहद याद कर रहे हैं। इसी बीच उनकी खास दोस्त एक्ट्रेस कृति सेनन भी उन्हें भूला नहीं पा रही हैं। कृति ने सोशल मीडिया पर सुशांत को याद कर एक पोस्ट शेयर किया है।

Kriti Sanon on relationship with Sushant Singh Rajput: I am fond ...

कृति सेनन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रॉबर्ट टेव का एक कोट शेयर किया। जिसमें लिखा था, 'आज आप जो संघर्ष कर रहे हैं वह उस ताकत का विकास कर रहा है जिसकी आपको कल जरूरत है। हार मत मानो। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखकर यही लग रहा है कि वह अभी तक सुशांत के निधन से बाहर नहीं आ पाई हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon) on Jul 1, 2020 at 11:28pm PDT

 

इससे पहले भी कृति ने एक्टर के निधन के कुछ दिनों बाद एक इमोशनल नोट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'सुष.. मुझे पता था कि तुम्हारा शानदार दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन है। लेकिन इसने मुझे यह जानकर पूरी तरह से तोड़ दिया है कि आपके जीवन में एक क्षण ऐसा था जहां आपको मरना आसान लगा। मेरी इच्छा है कि आपके आसपास के लोग उस क्षण आपके साथ होते। काश मैं जो तुम्हारे अंदर टूट गया था उसे में सही कर सकती। मेरे दिल का एक हिस्सा आपके साथ चला गया है और एक हिस्सा आपको हमेशा जिंदा रखेगा।'

 

बता दें एक समय था जब कृति और सुशांत के अफेयर की खबरें उड़ी थी। फिल्म राबता में दोनों ने साथ काम किया था। जिसके बाद खबरें थी कि वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Related News